पखांजुर। पश्चिम वनमंडल भानुप्रतापपुर अंतर्गत बांदे के पूर्व और पश्चिम परलकोट वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले सभी समितियों और मुंशियों को एक दिवसीय शाख कर्तन कार्यशाला वन विभाग के आसन हाल में मंगलवार को रखा गया था,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला यूनियन के अध्यक्ष सुकलाल देहरी,उपाध्यक्ष दीप्ति मजूमदार,लक्ष्मण मंडावी, लक्ष्मण देवनाथ,मिहिर राय,जयलाल प्रधान,भाजपा मंडल अध्यक्ष रतन हालदार, आदिसमितियों और मंडल के पदाधिकारी एवं बांदे वन विभाग के एस डी ओ नाग पूर्व वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय कुमार पटनायक,पश्चिम परिक्षेत्र अधिकारी के मौजूदगी में सभी अतिथियों ने वन विभाग के एक दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को तेंदूपत्ता शाख कर्तन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वन विभाग से जुड़े जिला यूनियन, समितियों के सदस्य एवंअधिकारियों ने छत्तीसगढ़ का हरा सोना तेंदूपत्ता की गुणवत्ता में सुधार के लिए शासन द्वारा निर्धारित समय में तेंदूपत्ता का शाख कर्तन के बारे में जानकारी दी गई। शासन की इस योजना में महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाख कर्तन या बूटा कटाई के बारे जैसे बूटा कटाई करते समय ध्यान देने वाली सावधानियों,जैसे बुटा कटाई में इस्तेमाल होने वाले हतियार धार धार होना चाहिए साथ ही बुटाई एक से दो इंच में जमीन के नीचे से काटना बुटा काटना चाहिए,तेंदूपत्ता तोड़ाई के महत्व को होने वाले लाभों में चर्चा की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, पोषक अधिकारियों, फड़ मुंशीयों, फड़ अभिरक्षकों एवं समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा उक्त विषय पर चर्चा किया। कार्यशाला में समस्त प्रबंधक, अभिरक्षक समिति अध्यक्ष, तेंदूपत्ता फड़मुंशी एवं स्टाफ और वन विभाग से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
शाखा कर्तन कार्यशाला का हुआ आयोजन

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
