रायगढ़। रात में टहलने के लिए निकले एक व्यवसायी को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के सिंधी कालोनी पक्की खोली निवासी हरिश कुकरेजा पिता स्व. नारायण दास कुकरेजा (40 वर्ष) दुकानों में चाकलेट सप्लाई का काम करता था। ऐसे में रविवार को रात करीब 10 खाना खाने के बाद घर में बताया कि वह टहल कर आ रहा है। जिससे उसने अपनी बाइक लेकर घर से निकल गया और बाइक को चक्रधरनगर चौक में खड़ा कर पैदल ही पहाड़ मंदिर रोड में टहलने के लिए निकला था। जिससे किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसे पहाड़ मंदिर के समीप ठोकर मार कर भाग गया था, जिससे सडक़ किनारे पड़ा हुआ था। ऐसे में आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों पूछताछ की लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाया, जिससे उसे शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिया गया, वहीं सोमवार सुबह पुलिस ने पतासाजी की तो पता चला कि उक्त मृतक सिंधीकालोनी का है। वहीं उसके परिजन भी जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो तलाश कर रहे थे, लेकिन सिर्फ उसकी बाइक ही चौक में मिली थी, जिससे उन्हें लगा था कि कहीं गया होगा, सुबह तक वापस आ जाएगा। साथ ही पुलिस ने शव निरीक्षण किया तो पता चला कि उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी, जो किसी वाहन के ठोकर से लगी होगी, ऐसे में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है।
अज्ञात वाहन की ठोकर से व्यवसायी की मौत
By
lochan Gupta