रायगढ़। स्व.अमित सिंह ठाकुर (पिंटु) फुटबॉल प्रतियोगिता मे चैथे दिन पहला क्वार्टर फाइनल मैच मूविंग स्टार और ज्योति क्लब के मध्य खेला गया जिसमें ज्योति क्लब ने 4-1 से जीत दर्ज करके सेमी फाइनल मे प्रवेश किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज का दूसरा मैच रोवर्स क्लब और टाइगर क्लब के मध्य खेला गया जिसमें रोवर्स क्लब ने 3-0 से जीत दर्ज करके सेमी फाइनल मे प्रवेश किया तीसरा मैच दारोगा पारा और जशपुर के मध्य खेला गया जिसमें जशपुर ने 2-0 से मैच जीत करके सेमी फाइनल मे प्रवेश किया और आज का चैथा और आखरी क्वार्टर फाइनल शक्ति (रजगा) और ब्रिजराज नगर के बीच खेला गया जिसमें अंत तक दोनों ही टीमों ने कोई स्कोर नहीं किया मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट के माध्यम से 4-2 से ब्रिजराज नगर ने जीत के सेमी फाइनल मे प्रवेश किया।