रायगढ़। विगत माह भर से एक महिला के पेट में दर्द रहता था, जिससे उपचार के लिए विगत चार दिन पहले मेकाहारा में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिला अंतर्गत ग्राम अड़भार निवासी निशा ओगरे पिता नारायण ओगरे (30 वर्ष) तीन बच्चों की मां थी, जिसके विगत माह भर से बच्चेदानी में दिक्कत होने के कारण पेट दर्द से परेशान थी। ऐसे में विगत 16 फरवरी को उसकी तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर परिजनों ने सक्त अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीन-चार दिन उपचार के बाद भी राहत नहीं मिली तो खरसिया के प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन यहां भी लाभ नहीं मिला तो डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे 20 फरवरी को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने बताया कि लंबे समय से पेट दर्द होने के कारण उसके पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है।
संदिग्ध हालत में महिला की मौत
