रायगढ़। एक युवक विगत दिनों ठेला संचालक से शराब पीने के लिए रुपयों की मांग किया, जिससे रुपए नहीं देने पर उसके साथ मारपीट कर फरार हो गया था, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के कयाघाट निवासी बुधराम जाटवर चाय-नास्ता का ठेला लगाता है। जिससे विगत 29 दिसंबर को मोहल्ले के ही नानू नौरंग अपने साथ के साथ स्कूटी में उसके ठेला में आया और शराब पीने के लिए रुपए की मांग करने लगा, जिससे ठेला संचालक बुधराम ने रुपए देने से मना किया तो नानू ठेला को पलटाते हुए काउंटर को भी तोड़ दिया और उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट भी किया। जिससे बुधराम ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जानकारी होने पर आरोपी नानू नौरंग की मांग बुधियारिन बाई ने भी काउंटर रिपोर्ट दर्ज करायी कि बुधराम का भाई गोविंदा जाटवर चाकू से मारपीट किया है। जिससे पुलिस ने कांउटर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। ऐसे में पुलिस ने आरोपी गोविंदा राम जाटवर के विरुद्ध धारा 307 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी गोविंदा राम जाटवर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। वहीं काउंटर मामले में आरोपी राजेंद्र उर्फ नानू नौरंग पिता जवाहरलाल नौंरग को ठेला में तोड़-फोड के मामले में रविवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।