रायगढ़। जिले के अंतर्गत भूपदेवपुर दर्री राजपुर और किरितमाल गांव है जिसको नेशनल हाइवे से जोडऩे वाला मुख्य मार्ग है जिसमे गड्ढे पड़ चुके है ये गड्ढे साल भर से ऐसे ही है विभाग को इसकी कोई सुध नही है शायद विभाग कोई दुर्घटना का इंतजार कर रहा हो या जानकारी नही होने के कारण आंख मूंद के बैठा हो। दर्री चौक में पहला एवं किरितमाल के पास दूसरा गड्ढा है जिसको देख कर भी अनदेखा किया जा रहा है।
भूपदेवपुर के समीप ही उद्योग स्थापित है जिसमे आस पास के सैकड़ो वर्कर है जो रात को इसी मार्ग से काम पर आते जाते रहते है। क्षतिग्रस्त हुए सडक़ को साल भर से ज्यादा हो गया है अभी तक मरम्मत का बीड़ा विभाग द्वारा नही उठाया गया है। इस मार्ग में भारी वाहनों का भी आवागमन होता है कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है देखते है अब विभाग कब तक मौन बैठे रहता है।