रायगढ़। संत निरंकारी मिशन रायगढ़ द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के तहत रविवार की सुबह सफाई अभियान चलाया गया जिसमे निरंकारी मिशन के सेवादल के सदस्यों ने तकरीबन चार घंटों का श्रमदान कर सोनूमुड़ा तालाब की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छ जल, स्वच्छ मन परियोजना के तहत समूचे भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में एक साथ यह अभियान चलाया गया।
चूंकि सोनूमुड़ा तालाब दो वार्डों के मध्य आता है। लिहाजा इस जनकल्याणकारी कार्य में वार्ड नंबर 38 के पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद पति मुरारी भट्ट और वार्ड नंबर 42 के पार्षद राघवन सिंह का भी सहयोग रहा।वहीं सफाई के बाद नगर निगम द्वारा जेसीबी के माध्यम से निकाले गए कचरे का उठाव किया गया। निसंदेह निरंकारी मिशन की ऐसी कल्याणकारी योजनाएं पर्यावरण संरक्षण और धरती को सुंदर बनाने की दिशा में एक प्रशंसनीय और सराहनीय कदम है जिस पर चलकर धरती को और अधिक स्वच्छ, निर्मल एवं सुंदर बनाया जा सकता है।
बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणात्मक शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का आरम्भ वर्ष 2023 से किया गया है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण, उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच ‘जागरूकता अभियान’ के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस परियोजना के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों के समुद्री तटों, नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं, झरनों इत्यादि जैसे जल निकायों की स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित किया गया और उन स्थलों की सफाई भी की गई। पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये गये इस परियोजना की समाज के हर वर्ग द्वारा प्रशंसा एवं सराहना की गई और यह कार्यक्रम पूर्णत: सफल रहा।
संत निरंकारी मिशन सामाजिक एवं कल्याणकारी गतिविधियों में निरंतर अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, तलासरी बांध परियोजना, वननेस वन, पर्यावरणीय मुद्दों के विषय में जागरूकता इत्यादि जैसी योजनाओं को क्रियान्वित रूप में संचालित कर रहा है। निसंदेह निरंकारी मिशन की ऐसी कल्याणकारी योजनाएं पर्यावरण संरक्षण एवं धरती को सुंदर बनाने हेतु एक प्रशंसनीय एवं सराहनीय कदम है जिस पर चलकर धरती को ओर अधिक स्वच्छ, निर्मल एवं सुंदर बनाया जा सके।