सारंगढ़। मोदी जी की मन की बात के 110 वे एपिसोड को भाजपा जिला मंत्री निखिल बानी अपने दोस्त अभय पोबिया के सायकल दुकान में बैठ कर मन की बात को सुना साथ मे ओर भी की व्यक्ति वहां उनके दुकान में मौजूद रहे । निखिल बानी द्वारा सभी को मोदी जी द्वारा चलाये जा रहे सभी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक सभी लोगो से चर्चा कियें व सभी के साथ मे मिलकर चाय पिया । मन की बात में मोदी जी ने 8 मार्च को महिला दिवस व नारी शक्ति का विशेष महत्त्व है, हर काम मे महिलाओं की भागीदारी है का जिक्र किया। महिलाएं गावो आज ड्रोन उड़ा रही है। जल जीवन मिशन की भी चर्चा आज मन की बात में मोदी जी द्वारा बताया गया कि – हर ओर हो रही नमो ड्रोन दीदी की चर्चा है। अभी वर्तमान में अब अगले तीन महीने मन की बात का प्रसारण नहीं होगा। मन की बात भले तीन महीने के लिए रूक रहा है, लेकिन देश की उपलब्धियां थोड़ी रुकेंगी, इस लिए, आप मन की बात समाज की उपलब्धियों को, देश की उपलब्धियों को, सोशल मीडिया पर डालते रहें अन्य विषयो में मोदी जी द्वरा बताया गया।
सायकल दुकान में मन की बात सुनते हुए जिला मंत्री
By
lochan Gupta