सारंगढ़। ग्रापं कोसीर में तालाब लीज को लेकर सारंगढ़ जिला कलेक्टर व जिला मत्स्य अधिकारी को शिकायत दी गई । ग्रापं कोसीर द्वारा नवा तालाब , दाऊ डबरी और पुरहेना तालाब को 10 वर्षीय लीज में देने के लिए ईश्हार जारी किया गया था । इश्तहार के आधार पर कोसीर मछुवा सहकारी समिति, अनुसूचित जाति मछुवा सहकारी समिति रिंवापार ने आवेदन किया था । 23 फरवरी को ग्रा पंचायत भवन कोसीर में सरपंच सचिव और पंचों की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में ग्राम पंचायत कोसीर के 20 पंच सरपंच और सचिव ने तालाबों की लीज को लेकर आवेदनों के आधार पर लीज की कार्यवाही और नियमों को बैठक में रखते हुए पूरा कर पंचों ने अपना अपना वोट समितियों को दिए।
छग शासन मछुवा नीति और पंचों के वोट के आधार पर ग्राम पंचायत सचिव ने कोसीर के स्थानीय मछुआ सहकारी समिति को देने का प्रस्ताव किया । सचिव के प्रस्ताव से कोसीर ग्रा पंचायत के 11 पंच लता सोनी , शुक वारा निषाद ,ललिता श्रीवास , बबिता पटेल ,महेश्वरी कोशले ,गौरी लहरे ,सुशीला धीरज ,बिमला कुर्रे,योगराम बनज ,गणेश आदित्य और जीवन बनज ने देर शाम उसी दिन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कलेक्ट्रेट जाकर शिकायत किए की कोसीर ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच ने कुछ मामूली नियमों को बताकर 10 वर्ष के लिए कोसीर मछुआ समिति को लीज पर पट्टा दे दिया गया है । 07 बिंदु को रखते हुए 11 पंचों ने लिखित में शिकायत किया है की सचिव और सरपंच द्वारा छल पूर्वक फर्जी तरीके से आबंटन किया गया है हम पंच इस आबंटन से सहमत नहीं है आबंटन को निरस्त करने की मांग किया गया है। वही सरपंच और सचिव पर सीधा आरोप लगाते हुए भय का आरोप लगाए हैं। अनुसूचित जाति मछुआ समिति रिंवापार अध्यक्ष ने जिला मत्स्य अधिकारी को शिकायत करते हुए लीज आबंटन को लेकर शिकायत करते हुए कहा गया है की पंचायत भवन में पंचों के मतदान पर खिलवाड़ किया गया है।गलत ढंग से प्रस्ताव किया गया है हमें प्रतिलिप नहीं दिया जा रहा है । कोसीर के तालाबों की लीज को लेकर पंचों में दो फाड़ दिख रहा है जिसकी शिकायत हुई है । पंच अपने अपने पसंद के मछुआ समिति को लीज पर तालाब को देना चाहते हैं और शिकायत की दौर जारी है आखिर लीज पर नियम से किसे आबंटन किया जाएगा तालाबों का पट्टा यह संसय की स्थिति बनी हुई है।
क्या कहते हैं कोसीर ग्राम पंचायत सचिव
तालाबों की 10 वर्ष की लीज को लेकर जब सचिव से बात हुई तो उन्होंने बताया की 11 पंच कोसीर के स्थानीय मछुआ समिति को अपना वोट किए थे उस आधार से हमने लीज के लिए कोसीर के मछुआ समिति को प्रस्ताव कर आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया है। छत्तीसगढ़ मछुआ नीति के आधार पर चयन किया गया है। सचिव पंचों के सर्व सम्मति और सहमति से और निर्णय से प्रस्ताव किया गया है बैठक में जो निर्णय हुए उस आधार से प्रस्ताव हुई हैं।
तालाबों के पट्टे को लेकर पंचों में दो फाड़
