जशपुरनगर। स्वयं को डिप्टी कलेक्टर बताकर महिला प्राचार्य से दुर्व्यवहार करने वाले आरोपित को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी आरएस तिवारी ने बताया कि बीते साल 13 अप्रैल को सिटी कोतवाली अंतर्गत एक स्कूल की महिला प्राचार्य ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह लगभग 11 बजे अपने विद्यालय में शिक्षकों की मीटिंग ले रही थी। उसी दौरान उसी स्कूल की एक शिक्षिका एवं उसका साथी रविशंकर मिश्रा विद्यालय के मीटिंग हाल में आकर जो अपने आपको डिप्टी कलेक्टर होने का परिचय देते हुए किसी बात को लेकर महिला प्राचार्य से विवाद कर अमर्यादित व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इस कृत्य में रविशंकर मिश्रा के साथ रही साथी शिक्षिका भी साथ दे रही थी। पीडि़ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपित रविशंकर मिश्रा के विरूद्व धारा 294, 506, 34 और एक्ट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1)(द) 3(2)(ट, क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की थी। एफआईआर दर्ज होने की जानकारी मिलते ही दोनों आरोपित फरार हो गए थे। विवेचना दौरान आरोपित रविशंकर मिश्रा फरार था। जिसकी लगातार पुलिस टीम के द्वारा उसके सभी संभावित स्थान एवं मूल निवास में दबिश देकर पतासाजी की जा रही थी।
मुखबीर एवं सायबर सेल द्वारा उक्त आरोपित के रायपुर में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर रायपुर से उक्त आरोपी को अभिरक्षा में लेकर जशपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपित द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। आरोपित रविशंकर मिश्रा झारखंड के रांची जिले के ओरमांझी जिले का रहवासी है।