रायगढ़। अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन का हो रहे सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों का 26 फरवरी को पीएम मोदी द्वारा जिले के आठ रेलवे स्टेशनों में वचुर्वल लोकार्पण व शिलान्यास किया जाना है, इस कार्यक्रम में चक्रधरनगर फाटक के पास करीब 32.22 करोड़ की लागत से बनने वाले आरओबी का भी शिलान्यास होगा। जिसकी तैयारी को लेकर रेलवे अधिकारियों की टीम पहुंची थी।
उल्लेखनीय है कि 26 फरवरी को जिले में होने वाले लोकार्पण व शिलान्यास को लेकर रेलवे विभाग द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। इस दौरान रायगढ़ स्टेशन के बाहर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिससे साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को बिलासपुर जोन के सीनियर डीसीएम सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे, और स्थल निरीक्षण के कर स्थानीय अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कई जगह कार्य पूरा हो चुका है, जिसका लोकार्पण होना है। साथ ही कई जगह निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका शिलान्यास कार्यक्रम होगा। जिसमें कोतरोड में 53.4 करोड़ की लागत से बने आरओबी का लोकापर्ण होगा, इसके साथ ही शहर के चक्रधरगनर रेलवे फाटक में 32.22 करोड़ की लागत से आरओबी बनाना है, जिसका पीएम मोदी द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा जिले के आठ स्टेशनों में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिससे सभी जगह बड़ी-बड़ी एलईडी के माध्यम से पीएम मोदी वर्चूवल शिलान्यास व लोकार्पण कर लोगों को जानकारी देंगे। इन विकास कार्यों को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
यहां होगा कार्यक्रम का आयोजन
इस संबंध में रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को जिले में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। जिसमें जिले के आठ स्टेशन को शामिल किया गया है। इन स्टेशनों में रायगढ़, कोतरलिया, किरोड़ीमलनगर, भूपदेवपुर, राबर्टशन, झाराडीह को शमिल किया गया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकार्पण व शिलान्यास को लेकर भव्य तैयारी की गई है, जिससे स्टेशन के बाहर बड़ी-बड़ी एलईडी के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाएगी, साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। जिसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
चक्रधरनगर आरओबी को लेकर उत्साह
उल्लेखनीय है कि दिनों-दिन रेलवे लाईन व ट्रेनों के विस्तार होने से चक्रधरनगर रेलवे फाटक ज्यादातर बंद रहता है। जिससे क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। इसको लेकर यहां आरओबी बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी, जिससे अब जाकर हरी झंडी मिली है। वहीं रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 26 फरवरी को यहां भी शिलान्यास किया जाएगा, जो करीब 32.22 करोड़ की लागत से आरओबी तैयार होगा, इसके तैयार होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।
शिलान्यास व लोकार्पण की तैयारी पूरी
इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों के अनुसार कोतरारोड में 53.4 करोड़ की लागत से बने आरओबी का लोकार्पण होगा। वहीं करीब 16 करोड लागत से रायगढ़ स्टेशन में चल रहे सौंदर्यीकरण व एफओडी का शिलान्यास होगा। इसके साथ ही चक्रधरनगर फाटक के पास 32.22 करोड़ की लागत से बनने वाले आरओबी का शिलान्यास होगा। साथ ही कोतरलिया के कोटमार फाटक के पास 19.74 करोड़ की लागत से बनने वाले आरओबी का शिलान्यस होना है। साथ ही पतरापाली में 13.83 करोड़ के आरओबी का शिलान्यास, किरोड़ीमलनगर के उच्चभिट्टी में 35 करोड की लागत से आरओबी बनना है। वहीं भूपदेवपुर के बेलारी फाटक के पास 23.52 करोड़ की लागत से आरओबी बनना है। नहरपाली रेलवे फाटक के पास 22.6 करोड़ से आरओबी का शिलान्यास, जामपाली फाटक के पास 27.02 करोड़ से आरओबी, राबर्टशन फाटक के पास 11.69 करोड़ की लागत से अंडरब्रिज का शिलान्यास, खरसिया फाटक के पास 32.12 करोड़ का आरओबी, झाराडीह के कुड़ेकेला फाटक में 34.84 करोड़ का आरओबी का शिलान्यास होगा।