रायगढ़। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराने वाहन चेकिंग कर नियमानुसार चालानी कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में 22 फरवरी की शाम थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा थाने के प्रधान आरक्षक संजय तिवारी एवं हमराह स्टाफ के साथ हेमू कालाणी चैक पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दरम्यान जांच में एक मोटर सायकल चालक का चालक बिना लायसेंस, शराब सेवन कर वाहन चलाता मिला जिस पर मोटर अधिनियम की धारा 185 एवं 3ध्181की कार्रवाई कर इस्तगासा जेएमएफसी रायगढ़ के न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायाधीश द्वारा वाहन चालक के कृत्य पर 15,000 रूपये का अर्थदंड काटा गया है।
शराब पीकर वाहन चला रहे युवक का कटा 15 हजार रूपये का चलान

By
lochan Gupta
