बरमकेला। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष लम्बोदर पटेल ने अपने नाती का प्रथम जन्मदिन वेदमाता गायत्री के विधि से प्रथम जन्मदिन वैदिक पद्धति से मनाया और भारतीय संस्कार को बढावा देने का संकल्प दिलाई। यह पहली बार इस तरह के आयोजन पटेल परिवार में सम्पन्न हुआ.
लंबोदर पटेल का कहना है कि हमारे भारतीय संस्कृति और संस्कार ग्रामीण व शहरी परिवेश में पाश्चात्य संस्कृति ने पैर जमाने लगा है. ऐसे में हवन पूजन वेद मंत्रोच्चार द्वारा जन्मदिन मनाना आत्मिक संतुष्टि मिलता है और आनेवाली पीढिय़ों को जन्मदिन का संस्कार देने की पहल की गई। बता दे कि लंबोदर पटेल के नाती का जन्मदिवस वेदमंत्रों व हवन पूजन कराकर पहली बार पारिवारिक सदस्यों व आसपड़ोस के लोगों को आमंत्रित करके एक नये विधि से मनाने पर सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जबरदस्त उत्साह देखने को मिला साथ ही शुभ चिंतकों ने फूल, तिलक लगाकर आशीर्वाद भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी गई। शनिवार को पूरे दिन उनके शुभचिंतकों एवं परिजनों तथा ईस्ट मित्रों का तांता लगा रहा सुबह से ही लोग उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचने लगे थे। नीमेष पटेल व आरती पटेल के पुत्र श्रेष्ठ पटेल को सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की बधाई देने के लिए ताता लगा रहा। लम्बोदर पटेल, शकुंतला पटेल,निमेष पटेल,आरती पटेल,श्रेष्ठ पटेल, मुकेश पटेल,शिखा पटेल, डॉक्टर नितिश पटेल, हेमेन्द्र महाराज.बंशीधर वर्मा, लोकेश्वर पटेल, महेश पाव, लक्की लकडा, आयुष डनसेना, नितेश पटेल उपस्थित थे। हवन पूजन कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद लम्बोदर पटेल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
श्रेष्ठ का गायत्री यज्ञ हवन पूजन के साथ प्रथम जन्मोत्सव मनाया गया
