सरिया। रायगढ़ विधानसभा के सरिया अंचल के ग्राम विश्वासपुर में नवनिर्मित राधा माधव मंदिर परिसर को डेवलपमेंट करने के लिए सारंगढ बिलाईगढ़ कलेक्टर के.एल.चौहान,हरिशंकर चौहान परियोजना निदेशक एवं नरेशकुमार चौहान विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर ईएस सहित आला अधिकारी पहुंचकर जगह मंदिर परिसर एवं आसपास में निरीक्षण कर योजना तैयार किया गया है। पुजा अर्चना कर पुजारी व समिति के सदस्यों से मिलकर चर्चा किया।
के.एल.चौहान कलेक्टर ने कहा कि स्थल को टूरिज्म के हिसाब से डेवलपमेंट करने के लिए किया जा रहा है वही मंदिर का भ्रमण कर आशीर्वाद लिया मंदिर काफी अच्छा बना हुआ है यहां पर लोग काफी दर्शन करने के लिए भी लोग आ रहे हैं यहां जो आवश्यकता है नदी के किनारे में पचरी, शौचालय एवं पेड़ पौधा लगाना कैंटीन, प्लांटेशन ताकि मंदिर साफ सुथरा और हरा भरा रहे और ठंडा भी बना रहे दर्शन करने के लिए पहुंच रहे लोगों को छाया भी मिले इन सभी का योजना बनाकर शासन से प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
वृंदावन धाम विश्वासपुर में जो राधा माधव मंदिर निर्माण हुआ है हमारे कलेक्टर महोदय श्रीमान के.एल.चौहान जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ यहां आए इस परिसर में देखें और जो भी यहां की आवश्यकता है खास करके वृक्षारोपण सामने नदी में नहाने के लिए पचरी और शौचालय और यहां की जो बाउंड्री है पेड़ पौधा लगाने के लिए उन्होंने मार्गदर्शन दिया और उसके लिए शासन स्तर पर हम लोग सहयोग करेंगे कह करके निरीक्षण किया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान नरेश चौहान और परियोजना अधिकारी श्रीमान हरिशंकर चौहान,जांगड़े आर.ईएस. सब इंजीनियर भुवनेश्वर पटेल मोहन पटेल सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
विश्वासपुर राधा माधव मंदिर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
