सारंगढ़-बिलाईगढ़। जन प्रतिनिधियों की लालच और अधिकारियों की उदासीनता के चलते सारंगढ़ बस स्टैंड का यात्री प्रतीक्षालय गायब हो गया है। अब यात्रियों को हर मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जवाबदार अधिकारी को संज्ञान दिलाने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। दरअसल एक समय सारंगढ़ बस स्टैंड और मंडी पूरे प्रदेश में ख्याति बटोरे हुआ था, लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों की कारगुजारी ने बसस्टैंड को पुरा बर्बाद कर दिया है । बस स्टैंड में अब सुविधा नहीं केवल कमाऊ का जरिया बना हुआ है । पानी निकासी का साधन नहीं जिससे हल्की बारिश में ही जलभराव हो जाता है । यही नहीं यात्री प्रतीक्षालय को हटाकर बस कंडक्टर हेल्फर और अन्य लोगों के लिए आश्रय स्थल बना दिया गया है । बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय के अभाव में लोगों को जहां तहां चबूतरों या दुकानों पर बैठकर बसों का इंतजार करना पड़ता है तो वहीं स्तनपान कराने वाली माताओं को बस के पीछे का सहारा लेना पड़ रहा। प्रति दिन विभिन्न कारणों से हजारों लोग शहर आते हैं। जिला मुख्यालय होने के बाद भी यहां एक भी यात्री प्रतीक्षालय नहीं है। इससे ठंड के दिनों में शीतलहर व गर्मी में तपन तथा बरसात में भीगते हुए लोगों को सफर करने मजबूर होना पड़ता है। यात्री प्रतीक्षालय न होने से सबसे अधिक परेशानी महिलाओं एवं बच्चों को होती है। इतनी बड़ी समस्या के बावजूद अधिकारी कमरे में बैठकर एक दूसरे से जान कारी ही ले रहे।
बदहाल बस स्टैंड का कोई माई-बाप नहीं

By
lochan Gupta
