सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर केएल चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में श्री शबरी नारायण महोत्सव मेला के कलश यात्रा में शामिल हुए। कार्यक्रम में कलेक्टर केएल चौहान के पहुंचते ही तिलक चंदन फूलमाला एवं कीर्तन मंडली द्वारा स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री चौहान ने कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कलेक्टर केएल. चौहान ने कहा कि – शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है।आज प्रत्येक समाज अपने सामाजिक उत्थान चाहता है। इसके लिए बहुत जरूरी है शिक्षा का होना। मैं चाहता हूं कि – संवरा समाज अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य को शिक्षित बनाए व सामाजिक उत्थान करें। इस पुनीत कार्य मेला में आप लोगों ने जो मुझे बुलाया इसके लिए मैं आभारी हूं। बेटो के साथ ही बेटियों को भी आगे और अच्छा पढ़ायेंगे, तभी समाज व क्षेत्र का भी विकास होगा। श्री चौहान ने किसानों को कहा कि – धान की जगह सब्जी की खेती करने से दो गुना लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान व विकास खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार चौहान सहित सौंरा समाज के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं आसपास के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। कलेक्टर से समाज अध्यक्ष पदाधिकारीयों ने मंदिर परिसर में शौचालय एवं मंगल भवन की मांग रखा गया । जिसे कलेक्टर के.एल. चौहान द्वारा शौचालय बनाने के लिए घोषणा की एवं मंगल भवन के लिए उन्होंने कहा कि – इसका भी प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि – सरिया के पास महानदी किनारे बसे इस ग्राम नदीगांव में श्री श्री शबरीनारायण मेला का आयोजन मंदिर निर्माण 2017 से लेकर प्रतिवर्ष माघ मेला के रूप में तीन दिन तक वार्षिकोत्सव महोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है : कलेक्टर चौहान

By
lochan Gupta
