रायगढ़। रायगढ़ विधान सभा के ग्राम लोईंग में भाजपा के प्रतिष्ठित कार्यकर्ता शैलेष प्रधान की दादी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक आनंदराम प्रधान की पूज्य माताजी स्व. श्रीमती जेमा प्रधान जी के एकादशकर्म कार्यक्रम में विधायक ओपी चौधरी शामिल हुए। दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों से भेंट कर शोक संतृप्त परिवार की सांत्वना दी। श्रीमती जेमा प्रधान के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत पुण्यात्मा को ईश्वर के श्री चरणों में स्थान मिलने की कामना भी की।