लोइंग महापल्ली स्थित बटमुल महाविद्यालय के कार्यकम में रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने कहा जनता के वोटो की वजह से हो रहा काम
रायगढ़। ओपी चौधरी ने एतिहासिक मतों से जीतने के लिए रायगढ़ वासियों का आभार व्यक्त करते हुए लोईग महापाल्ली स्थित बटमूल महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित आयोजन के दौरान कही। जीत को तीन माह भी नही हुए लेकिन विष्णु देव साय सरकार मोदी की गारंटी को पूरे मनोयोग से पूरा कर रही है। साय सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा भी उन्होंने दिया। रायगढ़ के चहुमुंखी विकास के लिए खजाने का मुंह खोले जाने की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ओपी ने कहा शिक्षा बदलाव का सबसे बड़ा जरिया है इसके जरिए समाज राज्य एवम राष्ट्र में बदलाव संभव है। इस अंचल के लिए बटमुल महाविद्यालय भी समाजिक बदलाव का जरिया बना हुआ है। जीवन में अपार संभावना एवम अवसरों का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा अवसरों सदुपयोग करते हुए जीवन में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है। जीवन में मिले अवसर का सर्वश्रेष्ठ उपयोग सुनिश्चित कर नई दशा और दिशा के जरिए उचाई की ओर बढ़ सकते है। कालेज जीवन से जुड़े चार पांच सालो को श्री चौधरी ने जिंदगी के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस समय का दुरुपयोग पछताने के लिए जीवन भर के लिए मजबूर कर सकता है। इन्ही बातो को आत्मसात करते हुए सभी यूवाओ से, मेहनत के साथ पढ़ाई करने का अनुरोध करते हुए अपने जीवन के लिए अलग अलग अवसरों की तलाशने की बात कही। सरकार तीन माह की शैशव अवस्था में है। रायगढ़ की जनता ने मुझे छत्तीसगढ़ का वित्त मंत्री बनाया हैं।बजट के दौरान रायगढ़ के लिए किए गए क्रांतिकारी प्रावधानों का उल्लेख करते हुए कहा चुनाव के दौरान किए गए वादे पूरे किए गए। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा केलो डेम कांग्रेस के लिए सिर्फ चुनाव का मुद्दा रहा। तीन तीन बार चुनाव आते ही मंत्री नारियल लेकर केलो डेम का भूमि पूजन करते लेकिन भाजपा की रमन सरकार ने पहले ही कार्यकाल में केलो डेम के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया।पिछले पांच सालो में यह सरकार नहरों के जरिए किसानो के खेतो तक पानी नहीं पहुंचा पाई। इस अधूरे कार्य को मैने चुनाव के दौरान महसूस किया और सरकार बनते ही बजट में नहरों के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। पूर्वांचल के इस क्षेत्र मे सपनई डेम के लिए नहरों के निर्माण हेतु बजट में प्रावधान की जानकारी दी। साथ ही कोयलंगा में 2.5 लाख की लागत से सीसी रोड वडोरा में 4 लाख लागत से चबूतरा निर्माण महापल्ली में रू.10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन छुईपाली में 10 लाख की लागत से सी सी रोड, डुमरपाली में रू. 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, देहरापाली में रू.15 लाख रुपए की लागत से मंगल भवन, भुइयांपाली में ?10 लाख रुपए की लागत से सी सी रोड जुर्डा में रू. 10 लाख रुपए की लागत से दो मंच, कोतरलिया में रू.5 लाख की लागत से मंच और महापल्ली में नाली निर्माण के प्रावधान की जानकारी दी।
कहीं पर बहुत जरूरी है। बताया गया था उसके लिए रू.5 लाख। इस विपरीत किया जाता था। और कॉलेज के लिए हमारा उद्देश्य और आप लोगों की मंशा क्या है मुझे बताने की जरूरत नहीं है उसके लिए। मैं निश्चित रूप से हम लोग प्रयास करेंगे पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास करेंगे। इसको किस स्थिति में अंतिम रूप में ले जाना है? बट? फिलहाल अभी के लिए जीस कॉलेज को मरम्मत की जरूरत है ?5 लाख मरम्मत के लिए और कोई भी बिल्डिंग या कुछ भी निर्माण कार्य करना चाहे। उसके लिए अलग से ?10 लाख में और आपको। देने की कोशिश करूंगा। रायगढ़ में लगभग 10 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी निर्माण की जानकारी भी साझा की । बजट में रायगढ़ में हार्टिकल्चर कॉलेज की स्थापना का प्रावधान किया गया है। इसी बजट में रायगढ़ में महिला थाना साइबर थाना बनाए जाने का प्रावधान किया गया। इंडोर स्टेडियम के लिए बजट में 2 करोड़ का प्रावधान किया गया है। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 15 जगहों पर लाइट युक्त बॉक्स क्रिकेट बनाया जाएगा। इसके प्रदेश स्तर में 200 युवा छात्रों की आई एस की तैयारी हेतु दिल्ली में कोचिंग का खर्चा विष्णु देव साय सरकार वहन करेगी। इस हेतु छात्रों को कॉम्पिटिशन एग्जाम देना होगा।छत्तीसगढ़ में रायपुर में बिलासपुर जगदलपुर,अंबिकापुर की तर्ज पर रायगढ़ में प्रयास विद्यालय खोले जाने की अहम जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा इस विद्यालय हेतु चयनित 500 बच्चों की आई टी के लिए नीट मेडिकल सी ए परीक्षाओं हेतु सम्पूर्ण खर्च विष्णु देव साय सरकार उठाएगी।पहली बार छत्तीसगढ़ में संभाग मुख्यालय से अलग रायगढ़ में प्रयास विद्यालय की स्वीकृति है। प्रयास विद्यालय में प्रवेश हेतु दसवी पास विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ेगी। पहली बार रायगढ़ में खुलने वाले इस कॉलेज का श्रेय रायगढ़ की जनता को देते हुए रायगढ़ विधायक श्री चौधरी ने कहा लोकतंत्र में जनता जब सही निर्णय लेती है तब उनके सपने साकार होते है। स्वय को जनता की सेवा का जरिया बताते हुए मंत्री बनने की बाद जनता की उम्मीदों पर वे खरा उतरेंगे। प्रदेश की दशा दिशा सुधारने के लिए व्यस्तता का हवाला देते हुए कहा सही व्यक्ति के चयन सही परिणाम मिलता है। गलत व्यक्ति के चयन से गलत परिणाम आता है। इन कार्यों की स्वीकृति के लिए किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नही हुआ है न ही कोई कमीशन खोरी हुई है।
समारोह में शामिल हुए विधायक ओपी चौधरी
पूर्वांचल स्थिति बटमूल आश्रम महाविद्यालय, साल्हेओना (महापल्ली) के रजत जयंती पर आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वित्त मंत्री ओपी में विद्यार्थियों से विचार साझा करते हुए उनका मार्गदर्शन किया।