रायगढ़। दुर्ग से चलकर राजेंद्र नगर तक जाने वाली साउथ बिहार का एक्सप्रेस का विस्तार आरा तक कर दिया गया है, जिससे बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही इस ट्रेन का विस्तार होते ही अब यात्रियों की संख्या भी बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग से राजेंद्रनगर तक चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस में वैसे हमेशा यात्रियों की भीड़ रहती है, लेकिन अब इसका और विस्तार होने के बाद ज्यादातर लोगों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। यह सुविधा अभी दो दिन पहले से ही रेलवे विभाग द्वारा शुरू किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि बिहार के बड़ी संख्या में लोग छत्तीसगढ़ में कोई रोजगार तो कोई प्लांटों में काम करते हैं, जिससे हमेशा आना-जाना लगे रहता है। जिससे साउथ बिहार एक्सप्रेस मध्य भारत जाने के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन है। साथ ही रेलवे सूत्रों के अनुसार बिहार के आरा सहित आसपास के कई जिलों से होकर साउथ बिहार एक्सप्रेस गुजरती है। जिससे इसके बिस्तार को लेकर लंबे समय से मांग चल रही थी। जिसके पूरा होने से बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस ट्रेन का परिचालन विगत दो दिन पहले ही बढ़ाया गया है। जिसको लेकर सफर करने वाले यात्रियों में खुशी देखी जा रही है। इस दौरान शुक्रवार को जब रायगढ़ स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो उसमें सफर करने वाले यात्रियों से बात की गई तो उनका कहना था कि अभी तक राजेंद्रनगर तक ही यह ट्रेन जाती थी, जिससे अगले स्टेशन तक जाने के लिए घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब यह ट्रेन आरा तक जाएगी, जिससे सैकड़ों लेागों को लाभ मिलेगा।
गौरतलब हो कि अभी होली का त्यौहार आ रहा है। जिससे यहां काम करने वाले ज्यादातर लोग होली में अपने घर जाते हैं। ऐसे में अब साउथ बिहार एक्सप्रेस के विस्तार होने के यात्रियों की संख्या बढऩे लगी है। हालांकि इसी ट्रेन से सफर करते थे, लेकिन अभी तक लोगों को राजेंद्रनगर से आगे जाने के लिए दूसरे ट्रेन का टिकट लेना पड़ता था, लेकिन अब एक ही टिकट से आरा तक सफर कर सकेंगे।
समय-सारणी भी हुआ जारी
रेलवे विभाग द्वारा ट्रेन के चलने का समय भी जारी कर दिया गया है। जिससे यह ट्रेन आरा से 18.45 बजे छूटकर 19.01 बजे बिहटा, 19.30 बजे दानापुर, 20.05 बजे पटना और 20.25 बजे राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी तथा दूसरे दिन 20.40 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह दुर्ग से छूटने वाली ट्रेन 6.45 बजे राजेंद्रनगर, 7.00 बजे पटना, 7.23 बजे दानापुर, 7.44 बजे बिहटा और 8.30 बजे आरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।