रायगढ़। शुक्रवार को एमआईसी की बैठक हुई। बैठक में 25 एजेंडा पर चर्चा की गई। इस दौरान 294 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी गई।
दोपहर 3 बजे से महापौर श्रीमती जानकी काटजू की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। सबसे पहले जल विभाग से संबंधित एजेंडा पर चर्चा की गई। इसमें 160.50 लाख के 102 प्लेसमेंट श्रमिक प्रदाय, 15 लाख लीटर क्षमता के ओवर हेड टैंक, कौहाकुंडा क्षेत्र में 189 लाख की लागत से निर्माण, कौहाकुंडा क्षेत्र में 59.52 लाख की लागत से पाइप लाइन विस्तार और 138 लाख रुपए की लागत से 17 एम एल डी से रियापारा, डिग्री कालेज, पहाड़ मंदिर रोड गांजा चौक से कोतवाली क्षेत्र में पाइप लाइन विस्तार के एजेंडा को स्वीकृति दी गई। इसी प्रकार जल प्रदाय कार्य में नल कनेक्शन से संबंधित बातों पर चर्चा की गई, जिसमें सर्वे के आधार पर एक से अधिक नल कनेक्शन को नागरिकों के सहमति से काटने की स्वीकृति दी गई। इसके बाद नगर निगम रायगढ़ में वित्तीय वर्ष 2024 25 के लिए वाहन के 67 और विद्युत विभाग 27 श्रमिक प्रदाय करने की स्वीकृति दी गई। इसमें 150.50 लाख रुपए व्यय होना बताया गया।
इसी तरह नगर निगम के तीन वाहनों के मरम्मत की स्वीकृति दी गई। इसके बाद जोन क्रमांक 1 से 8 तक सफाई कर्मचारी प्रदान करने संबंधित एजेंडा पर चर्चा की गई और नियम एवं शर्तों पर आंशिक संशोधन के बाद स्वीकृति दी गई।
समाज कल्याण विभाग के राष्ट्रीय परिवार सहायता के पात्र 17 आवेदनों को और इंदिरा गांधी विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन, इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन के कुल 201 आवेदनों में से 97 पात्र आवेदनों को स्वीकृति दी गई। लोक कर्म विभाग के अंतर्गत यूआईडीएफ योजना में विभिन्न मदों में 278 करोड़ को स्वीकृति दी गई। इसी तरह इसी तरह ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत 207 लाख के कार्य को चर्चा उपरांत स्वीकृति दी गई। इसके बाद 2024-25 के लिए बजट का अनुमोदन करते हुए परिषद में रखने की स्वीकृति दी गई। स्थापना शाखा के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के चयन को चर्चा उपरांत स्वीकृत की गई। एमआईसी की बैठक में एजेंडा से संबंधित सदस्यों द्वारा किए गए प्रश्नों के उत्तर कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया ने दिया। बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शेख सलीम नियारिया, श्री प्रभात साहू, श्री राकेश तालुकदार, श्री रमेश भगत, श्री रत्थु जायसवाल, श्री संजय देवांगन और निगम के सभी विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।