रायगढ़। प्रति दिवस शाम के समय प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। बुधवार की शाम श्याम टाकीज रोड पुराना हटरी और हटरी के अंदर कार्रवाई करते हुए 14 प्रकरण बनाए गए और 19500 जुर्माना किया गया।
श्याम टॉकीज रोड स्थित व्यवसायिक संस्थाओं की जांच शुरू की गई। इसमें श्याम टॉकीज रोड होते हुए पुराना हटरी और हटरी के अंदर के सभी संस्थाओं में सिंगल यूज प्लास्टिक की जांच की गई। इस दौरान 14 प्रकरण बनाए गए। इसमें सफाई दरोगा कविता बेहरा दो प्रकरण 3000 रुपए जुर्माना किशन नामदेव दो प्रकरण 3000 रुपए जुर्माना, संजय यादव दो प्रकरण 2000 रुपए जुर्माना, राकेश मिश्रा तीन प्रकरण 3000 रुपए जुर्माना, रामनारायण तिवारी एक प्रकरण 2000 रुपए जुर्माना, अरविंद द्विवेदी तीन प्रकरण 3500 रुपए जुर्माना, कमलेश मिश्रा एक प्रकरण 3000 जुर्माना किया गया। इस तरह कुल 14 प्रकरण बनाते हुए कुल 19500 रुपए जुर्माना किया गया। सभी संस्थानों को सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की समझाइश दी गई।