बरमकेला। बरमकेला विकासखण्ड के अंतिम छोर पर उड़ीसा के सीमांचल जीरानाला के पावन तट पर महिमापुरम आश्रम में बिश्वशांति ब्रम्ह यज्ञ बाल लीला का आयोजन समूचे कोठीखोल अंचल की ओर से किया जा रहा है।जिसमे अलेख महिमा के अनुयायी साधु संतों का जमावड़ा हो रहा और भजन कीर्तन प्रवचन के साथ सांस्कृतिक सम्मेलन और कवि सम्मेलन ,कीर्तन का भी आयोजन चल रहा।इस आयोजन में अपनी कीर्तन भजन से सबके मन मोहने वाले कीर्तन पार्टी के सभी सदस्यों को चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष एवं समाज सेवी रतन शर्मा द्वारा गमछा प्रदान कर उनकी प्रतिभा की सराहना की गयी।जिसे मंच पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकॉई लेन्ध्रा के कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम प्रभारी श्री मिश्रा द्वारा उक्त गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया।
गौर तलंब है कि चेम्बर अध्यक्ष रतन शर्मा द्वारा अलेख महिमा के इन साधुओं का समय समय सेवा कर भोजन प्रसाद आदि में अपनी यथा संभव सहयोग करते रहे हैं। इस सम्बन्ध में श्री रतन शर्मा का कहना है कि इन साधुओ का संपूर्ण जीवन त्याग, तपस्या, साधना और मानव कल्याण की सेवा में बीतता है। उनका जीवन हम सबके लिए एक प्रेरणा है।उनका आशीर्वाद पाकर वे अपने आप को बहुत ही सौभाग्य शाली महसूस करते हैं।श्री शर्मा ने महिमपुरम आश्रम में विगत 35 वर्षों से चली आ रही कोठीखोल अंचल वासियों की सामूहिक प्रयास से विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ लीला के आयोजन की भी सराहना की।इससे जहां साधु संतों का दर्शन लाभ और आशीर्वाद पाने का अवसर मिलता है,वहीं उनका सन्देश मानव कल्याण की दिशा में सबके जीबन के लिए अनुकरणीय है।
साधुओं की त्याग, तपस्या, साधना और मानव कल्याण के लिए कार्य अनुकरणीय : रतन शर्मा
कीर्तन पार्टी के सदस्यों को किया गमछा भेंट
