रायगढ़। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर रायगढ़ में कक्षा दशम के विद्यार्थियों के लिए कक्षा अष्टम एवं नवम के भैया बहनों के द्वारा विद्यालय में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ विद्यालय के व्यवस्थापक एल पी कटकवार, विद्यालय उप समिति प्रमुख विकास केडिया, पूर्व छात्र अंकित मिश्रा, विद्यालय के प्राचार्य जगदेव प्रसाद पटेल एवं विद्यालय के आचार्य पद्मलोचन पटेल के? द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती, ओम् एवं भारत माता के तेलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात् सरस्वती वंदना बहिन प्राची मालाकार एवं खुशी यादव के द्वारा किया गया। अगली कड़ी में भैया शेखर बरेठ के द्वारा मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया गया। इसके बाद भैया पुष्पेन्द्र साहू एवं बहिन धानी यादव के द्वारा मंचासीन अतिथियों का तिलक रोली,पुष्प गुच्छ एवं श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया। इसी कड़ी में कक्षा दशम के विद्यार्थियों का कक्षा अष्टम एवं नवम के भैया बहनों के द्वारा तिलक रोली, पुष्प गुच्छ एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं मंचासीन अतिथियों एवं कक्षा दशम के भैया – बहनों के स्वागत एवं सम्मान के पश्चात् कक्षा दशम के विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में लम्बे अरसे तक अध्ययन करने के दौरान प्राप्त खट्टे मीठे अनुभव कथन हुआ। इस समारोह में कक्षा दशम के भैया-बहनों के लिए चिट के अनुसार विविध विधाओं में कार्यक्रम आयोजित किया गया।जैसे – 30 सेकंड तक कच्चा पापड़, पक्का पापड़ का स्पष्ट उच्चारण , चंदू की चाची ने चंदू को चांदनी चौक में चटनी चटाई , किसी आचार्य का एक्टिविटी अभिनय,गिलास से पंखे नीचे हवा महल बनाओ , संस्कृत के श्लोक बोलकर अर्थ बताओ आदि कार्यक्रम के साथ ही साथ गेंद आगे बढ़ाओ मनोरंजक खेल की प्रतियोगिता संपन्न किया गया। मंचासीन अतिथियों के आशीर्वचन की कड़ी में पद्मलोचन पटेल आचार्य ने होली गीत – रंग दे हो,रंग दे,रंग दे बसंती चोला की प्रस्तुति किया।साथ ही उच्च शिक्षा के लिए अग्रसर हो रहे भैया – बहनों को सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षा एवं संस्कार के बनाए रखने को कहा।इसी कड़ी में विद्यालय में प्राचार्य ने कहा कि एक किसान अपने खेतों की जुताई कर उन्नत किस्म का बीज बुवाई कर पैदावार में वृद्धि करता है,ठीक उसी प्रकार विद्यार्थियों से उत्कृष्ट परिणाम प्राप्ति हेतु शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा उन्हें तैयार करने का प्रयास किया गया है।जीधन लाल पटेल कक्षा शिक्षक ने भी श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हेतु शुभकामनाएं दी गई।
इसी कड़ी में विद्यालय के व्यवस्थापक एल.पी. कटकवार ने कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा एवं संस्कार प्राप्त कर भैया-बहिन कई क्षेत्रों में प्रतिष्ठित हैं । आप सभी भैया-बहन भी अपने-अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु ,आगे की पढ़ाई करने के लिए अग्रसर हो रहे हैं।आप सभी का भविष्य उज्जवल हो। कक्षा अष्टम – नवम के भैया बहनों के द्वारा कक्षा दशम के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।