धरमजयगढ़। राष्ट्रीय स्तर पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार दिनांक 20 एवं 21 फरवरी को स्कूल लीडरशिप डेव्लप्मेन्ट ट्रान्सफार्मिन्ग स्कूल थ्रो बेस्ट प्रैक्टिस, पर स्टेट इन्स्टीट्यूट फार रूरल डप्लप्मेन्ट निमोरा छत्तीसगढ़ में रखा गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के शिक्षकों के साथ साथ अधिकारी सम्मिलित हुए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र के शिक्षक निरंजन लाल पटेल को अपने स्कूल में चल रहे नवाचारों के संबंध में बेस्ट परफार्मेंस के लिए सम्मानित किया गया। क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला लामीखार, संकुल-बोजिया, विकासखंड-धरमजयगढ़, जिला-रायगढ़ के शिक्षक निरंजन लाल पटेल ने प्रिंट रिच वातावरण एवं कबाड़ से जुगाड़ के संबंध में बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किया। वहीं, अनुराज वर्मा शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनीनपाली ने उतकृष्ट विद्यालय पर बेस्ट वर्क प्रस्तुत कर जिले को गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि के लिए दोनों शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। इस सेमिनार में झारखंड एवं अन्य राज्यों के शिक्षक एवं अधिकारी भी आफ लाइन एवं आन लाइन जुड़े। इस कार्यक्रम में डाक्टर साधवा अवजार, छत्तीसगढ़ के प्रभारी नयी दिल्ली एवं कोमल सिंह परदेशी शिक्षा सचीव शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन ने अपने विचार व्यक्त किये। इसके साथ ही एससीईआरटी रायपुर के संचालक डाक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने स्कूल लीडरशिप डेव्लप्मेन्ट ट्रान्सफार्मिन्ग स्कूल थ्रो बेस्ट प्रैक्टिस पर अपने विचार व्यक्त किए। इस पूरे कार्यक्रम में एससीईआरटी रायपुर के अधिकारियों के साथ साथ कार्यक्रम के प्रभारी डाक्टर दर्शन पूरे समय उपस्थित रहे एवं रचनात्मक कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित किया।