रायगढ़। शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा,रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रासेयो प्रकोष्ठ शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील कुमार व एक्का जिला संगठक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश पर जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन शिरीष सारडा,डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण तथा प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना के नेतृत्व में 22 फरवरी 2024 को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।संकल्प दिवस के अवसर पर रासेयो स्वयं सेवक छात्र छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर की साफ सफाई की गई वहीं भारत की अखंडता सौहार्द समरसता और विभिन्नता के परिपेक्ष्य में निबन्ध, भाषण प्रतियोगिता तथा विचार गोष्ठी कार्यक्रम का जागरूकता आयोजन संपन्न हुआ। आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राखी सिदार बीए अंतिम वर्ष ,द्वितीय स्थान सुनीता यादव बीएससी प्रथम वर्ष, एवं तृतीय स्थान बिंदिया गुप्ता बीएससी अंतिम वर्ष ने प्राप्त किया।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बिंदिया गुप्ता बीएससी अंतिम वर्ष,द्वितीय स्थान राखी सिदार बीए अंतिम वर्ष तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से ऋतिक मोहबे, कुमकुम बंजारे ,दिशा प्रधान ने प्राप्त किया।विचार गोष्ठी कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने कहा कि संकल्प दिवस मानने का हमारा उद्देश्य पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर के भौगोलिक ऐतिहासिक एवं सामरिक महत्व को विद्यार्थियों को अवगत कराना है। उन्होंने 22 फरवरी 1994 को भारतीय संसद द्वारा पारित प्रस्ताव का मूल स्वरूप पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी रासेयो प्रो मयंक शीतल डनसेना ने कहा कि आज के इस गरिमामय अवसर को प्रत्येक स्वयं सेवक छात्र छात्राओं को स्मरण रखे और देश प्रेम की भावना को भी बनाए रखना चाहिए कहा।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ गजेन्द्र चक्रधारी द्वारा उपस्थित कॉलेज स्टॉफ और स्वयं सेवक छात्र छात्राओं को भारत की एकता अखंडता, सौहार्द ,समरसता बनाए रखने के लिए संकल्प दिलाया गया।
इस कार्यक्रम में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रो अंजु पटेल, सुश्री टीकेश्वरी साहू सहित समस्त स्टॉफ तथा 45 की संख्या में स्वयं सेवक छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।