पखांजुर। छोटेबेटिया थाना अंतर्गत बेचाघाट तिराहे के पास में 94 बटालियन बीएसएफ द्वारा राघवेंद्र सिंह, कमांडेन्ट, 94 वाहिनी बीएसएफ के कुशल मार्गदर्शन में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान,सतेंद्र मोहन, ऐसी, 94 बटालियन बीएसएफ, छोटेबेठिया थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश राठौर,सविता नायक छोटे बेटिया सरपंच एवं सत्यदेव उसेंडी, पटेल जुरान मेहरा साथ ही आसपास के गांवों के ग्रामीण एवं आदि मौजूद रहे। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान, लगभग 1,00496.98/- रूपये के जल भंडारण टैंक (500 लीटर), स्कूली बच्चों के लिए साइकिल, आवश्यक कपड़े, कंबल, स्टेशनरी सामान, खेल सामग्री और विविध प्रकार के सामानों का जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया। अन्त में उपरोक्त कार्यक्रम का अच्छे माहौल में समापन किया गया एवं इसे लेकर सभी ग्रामीण काफी खुश एवं उत्साहित दिखे बता दें इससे पहले 94 बटालियन बीएसएफ द्वारा नागलदण्ड, पानावर, छोटेबेटिया, कोरेनार, आदि क्षेत्र में शिविक एक्शन प्रोग्राम किया गया है।