रायगढ़। देशभर में चल रहे अमृत भारत रेलवे स्टेशन सौंदर्यीकरण कार्य का पीएम मोदी 26 फरवरी को शिलान्यास करेंगे। इसके लिए रायगढ़ में भी चल रहे कार्यो का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर तैयारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अमृत भारत रेलवे स्टेशन के सूची में रायगढ़ स्टेशन का नाम शामिल होने के बाद यहां भी कार्य तेजी से किया जा रहा है, लेकिन अभी तक शिलान्यास नहीं हो पाया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 फरवरी को देश के सभी स्टेशनों में एक साथ शिलान्यास करेंगे। जिसको लेकर रायगढ़ में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। इसके लिए बिलासपुर डिविजन से लगातार अधिकारियों का दौरा जारी है। साथ ही ठेकेदारों को भी निर्देश जारी किया गया है कि जो काम हो रहा है, उसे जल्द से जल्द पूरा करना है। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्टेशन के बाहर ही काम चल रहा है, यह काम पूरा होने के बाद स्टेशन के अंदर काम शुरू होगा, ऐसे में यहां काम पूरा होने तक करीब दो साल का समय लग सकता है। जिसको लेकर काम होने के साथ जांच भी की जा रही है, ताकि बेहतर कार्य हो सके। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि पीएम मोदी वर्चुवल शिलान्यास करेंगे, जिसके लिए 26 फरवरी को बिलासपुर डिविजन के अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।
जोर-शोर से चल रही साफ-सफाई
गौरतलब हो कि इन दिनों लगातार विभागीय अधिकारियों का दौरा चल रहा है। जिसको देखते हुए इन दिनों प्लेटफार्म व यात्री प्रतिक्षालय की साफ-सफाई को लेकर स्थानीय अधिकारी भी मुस्तैद है। इसके साथ ही स्टेशन के बाहर भी चल रहे कार्य का जायजा लेते हुए मलवा हटाने व साफ-सफाई कराई जा रही है, ताकि अधिकारियों के आने के बाद किसी प्रकार की समस्या सामने न आ सके।