रायगढ़। दोस्त की सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे युवकों की बाइक मवेशी से टकरा गई, जिससे चालक को गंभीर चोट लगने से मौत हो गई, वहीं उसके दो साथी बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना पर पुलिस मामले को विवेचना में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी निवासी आकाश एक्का पिता अर्जून एक्का (20 वर्ष) अपने दो साथियों के साथ बाइक क्रमांक सीजी-13 एएल6605 में सवार होकर तीनों युवक बाराद्धार दोस्त की सगाई में शामिल होने गए थे। वहां कार्यक्रम संपन्न होने के बाद तीनों पंडरीपानी आने के लिए निकले थे। इस दौरान आकाश एक्का बाइक चला रहा था और उसके दोनो साथी पीछे बैठे थे। इस दौरान सक्ती जिला के ग्राम कंचनपुर के पास शाम करीब सात बजे पहुंचे थे, कि सामने से एक ट्रक आ रही थी। जिससे बचने के लिए आकाश बाइक को साइड किया तो वहीं पर एक गाय बैठी थी, जिससे ट्रक की लाइट के चलते उसे गाय नहीं दिखी और जाकर उससे टकरा गया, जिससे आकाश के सिर, चेहरा व सीना में गंभीर चोट आई, वहीं पीछे बैठे दोनों युवक बाल-बाल बच गए। ऐसे में उसके साथियों ने अन्य राहगीरों की मदद से आकाश को गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, जिससे प्रायवेट वाहन से उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। जिससे उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया गया था। वहीं गुरुवार को घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
अगले माह होनी थी शादी
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि इसकी शादी हो गई है, जिससे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जनवरी माह में होनी थी, लेकिन टल जाने के कारण नहीं हो पाई, ऐसे में जब भी शासन की ओर शादी कराए जाती तो इसकी शादी हो जाती। ऐसे में अब दोनों परिवारों में शोक का माहौल निर्मित हो गया है।