रायगढ़। जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा दिनांक 21 फरवरी 2024 को शहर के हृदय स्थल में स्थित प्रतिष्ठित फर्म दुल्हन साड़ी शोरूम के प्रथम तल के प्रांगण में संस्था के सदस्यों एवं शहर के अनेक आम जनों की उपस्थिति में इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग अर्थात बेहतर संवाद कला का प्रशिक्षण संस्था की विख्यात राष्ट्रीय प्रशिक्षिका जेसी आंचल पंजवानी जी एवं जेसीआई रायगढ़ सिटी के नगीने, जोन ट्रेनर, स्थानीय शालिनी कान्वेंट स्कूल के विख्यात शिक्षक जेसी मुकेश बजाज जी द्वारा दिया गया। सभी प्रतिभागियों को उक्त प्रशिक्षण सत्र में लोगों से किस तरह संवाद किया जाए उसके बारे में बहुत ही सरल एवं व्यावहारिक तरीके से दोनों ही ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। गौरतलब है कि हम में से अधिकांश लोगों के मन में हमेशा ही यह डर बना रहता है कि यदि हमें बहुत सारे लोगों की भीड़ के सामने अपनी बात रखनी हो या मंच का संचालन करना हो तो हम कैसे कर पाएंगे। समय-समय पर संस्था द्वारा इस प्रकार की अनेक व्यक्तित्व विकास की ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया जाता है। उक्त प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने के पश्चात सभी प्रतिभागियों का आत्मविश्वास अत्यंत बढ़ा है और उनमें पहले से यह विश्वास ज्यादा हो गया है कि वे अब आसानी से इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग कहीं भी कर पाएंगे। सेमीनार के अंत में नेशनल ट्रेनर जेसी आंचल पंजवानी जी के द्वारा गुल्लक से गुडलक के नाम से बचत करने के बारे में अत्यंत व्यावहारिक तरीके से प्रशिक्षण दिया गया। उक्त पूरे प्रशिक्षण की सभी प्रतिभागियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की एवं समय-समय पर इस तरह का आयोजन करते रहने का संस्था से अनुरोध किया । इस वर्ष संस्था के ट्रेनिंग के वाइस प्रेसिडेंट जेसी आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी शोरूम) द्वारा पूरे वर्ष भर में 100 से भी अधिक ट्रेनिंग कार्यक्रमों का आयोजन करने का लक्ष्य रखा गया है । वे और उनकी पूरी टीम बड़े उत्साह एवं लगन के साथ अपनी ट्रेनिंग के लक्ष्य को पूरा करने में की जान से जुटे हुए हैं । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के पश्चात संस्था द्वारा प्रथम बार अपने न्यूज़ बुलेटिन का भी विमोचन किया गया । जिसका नाम हेलो रखा गया है । उक्त बुलेटिन के माध्यम से संस्था के प्रत्येक अध्यक्ष द्वारा अपने कार्यकाल में क्या-क्या कार्य किए गए हैं इसकी संपूर्ण जानकारी एवं आने वाले समय में संस्था किस तरह से अपने कार्यों को पूरा करेगी इन सभी बातों की जानकारी दी गई है । संस्था अपने वर्तमान अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल जी के कुशल नेतृत्व में बेहतरीन तरीके से अपने कार्यकाल की दिशा में आगे बढ़ रही है । वे इस वर्ष संस्था के माध्यम से अनेक सामाजिक उपयोगी कार्यक्रम आयोजित करने हेतु दृढ़ रूप से प्रतिबद्ध है । उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआर मार्केटिंग के डायरेक्टर जेसी सुमन दत्ता ने दी।