रायगढ़। जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा, रायगढ़ में प्राचार्य श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के दिशा निर्देश,श्रीमती शांति महंत, श्रीमती प्रतिभा पटेल के कुशल नेतृत्व में विद्यालयीन विदाई परंपरा का निर्वहन करते हुए कक्षा ग्यारहवीं के जूनियर छात्रों ने बारहवीं कक्षा के सीनियर छात्रों के लिए विदाई समारोह का भावभीनी आयोजन 17 फरवरी को किया। सीनियर छात्रों ने विद्यालय में बिताए गए पलो याद करतें हुए रुआशा हुए। कहा यह हमारे जीवन का अविस्मरणीय समय रहा जब हम लोग इस शिक्षण संस्थान में विद्याअध्ययन किया उन्होंने बिताए समय को सबसे स्वर्णिम बताया कहा यह शिक्षण संस्थान उत्कृष्ट है। समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा ,रायगढ़ के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने विदाई दे रहे और ले रहे सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षण हेतु विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार भी दिया जाता है। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा ने बारहवीं कक्षा की मेन एग्जाम की तैयारी से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बारहवीं कक्षा के सीनियर छात्रो को परीक्षा टिप्स दिए और अपने छात्र जीवन के अनुभवों से छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों के लिए विविध मनोरंजक खेल का भी आयोजन किया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए सबने मिलकर विदाई केक भी काटा।
इस अवसर पर विद्यानंद पटेल, दिनेश पटेल,प्रतिभा पटेल, सीताराम केवर्त्य,अंजु पटेल, रश्मिता प्रधान,राखी पधान,एवं जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा, रायगढ़ के समस्त शैक्षणिक अशैक्षणिक स्टॉफ सहित विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।