सारंगढ़। आरोपी का नाम परीक्षित सिदार पिता रामलाल सिदार उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पेवरा थाना सरिया वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है । मुखबिर सूचना मिला की आरोपी परीक्षित सिदार पिता स्व रामलाल सिदार उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पेवरा थाना सरिया बिक्री हेतु अवैध शराब लेकर ग्राम अमेरी से पेवरा की ओर पैदल जा रहा है की गवाहों के साथ पेवरा चौक में घेराबंदी कर आरोपी परीक्षित सिदार को पकड़ा गया जो आरोपी के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर झिल्ली में 25 लीटर देशी हाथभट्टी महुआ शराब मिला। शराब के संबंध में आरोपी को नोटिस देने पर कोई वैध दस्तावेज होना नही बताया कि- आरोपी के कब्जे से अवैध शराब को जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध शराब तस्कर
By
lochan Gupta