रायगढ़। ट्राली में चेकर टाइल्स लोड कर जाने के दौरान बंगुरसिया मांग में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दबने से हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर तमनार पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली निवासी रवि यादव पिता चितरू यादव ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। ऐसे में मंगलवार को सुबह उसने ग्राम खैरपुर निवासी तेजराम यादव को हेल्पर का काम करने के लिए ट्रैक्टर लेकर निकला था और ट्रैक्टर में रायगढ़ से चेकर टाईल्स लोडकर तमनार जा रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब दो बजे के आसपास हमीरपुर-बंगुरसिया मार्ग होते हुए पालीघाट के पास सेल्फी पाँइंट मोड पर पहुंचे थे कि ट्रैक्टर की गति तेज होने के कारण मुड़ नहीं पाया और ट्रक्टर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गया। जिससे ऐसे में टैक्टर में बैठा हेल्फर तेजराम यादव इंजन से दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टैक्टर अनियंत्रित होते देख चालक रवि यादव खुद को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसे भी गंभीर चोट आई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को तमनार अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों जांच कर हेल्पर तेजराम को मृत घोषित कर शव को रखवा दिया साथ ही चालक रवि यादव का उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि शाम होने के कारण मृतक का पोस्ट मार्टम नहीं हो सका, जिससे अब बुधवार को पीएम कराया जाएगा।
ट्रैक्टर पलटने से हेल्पर की मौत, चालक घायल
चेकर टाईल्स लेकर जा रहे थे तमनार
