रायगढ़। नंदेली के समीप बरपाली ग्राम पंचायत में संचालित राशन दुकान द्वारा राशन वितरण में भारी अनियमितता बरती जाने संबंधी शिकायतें खाद्य विभाग को लगातार मिल रही थीं। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आज 20 फरवरी को विकासखण्ड रायगढ़ के शासकीय उचित मूल्य दुकान बरपाली, दुकान आई.डी. 412001090 की जांच खाद्य निरीक्षक रायगढ़ चूड़ामणि सिदार द्वारा की गई। खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा की जा रही जाँच के समय दुकान संचालन एजेंसी ग्राम पंचायत बरपाली के सरपंच सुरेश पटेल पिता बृजलाल पटेल एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
खाद्य विभाग द्वारा की गयी जाँच में दुकान संचालक सुरेश पटेल द्वारा खाद्यान्न वितरण में भारी अनियमितता किया जाना पाया गया है। जाँच में पाया गया कि दुकान संचालक द्वारा माह जनवरी एवं फरवरी में राशनकार्डधारीयों का बायोमेट्रिक स्कैन तो कर लिया है, लेकिन राशनकार्डधारीयों को भौतिक रुप से खाद्यान्न नही दिया है। भौतिक सत्यापन में दुकान में 392.78 क्विंटल चावल स्टॉक में कम पाया गया है। यह कमी दुकान में मार्च तक के खाद्यान्न भंडारण के बावजूद पायी गयी है। इस मामले में सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि अभी सप्ताह भर पहले मार्च महीने का आबंटन लगभग 200 क्विंटल चावल दुकान को प्राप्त हुआ था जो कि जांच में गायब पाया गया।
खाद्य विभाग के अधिकारी जब जांच के लिये पहुँचे उन्हें ग्रामवासियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा, ग्रामवासी लगातार सरपंचध्संचालक के विरुद्ध एफ.आई.आर. कराने की मांग कर रहे थे। खाद्य विभाग के अधिकारी ने प्रेस से चर्चा में बताया कि यह गंभीर मामला है, इस प्रकार की लापरवाही व अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जावेगी। इस प्रकरण में संपूर्ण जांच उपरांत प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रायगढ़ को प्रस्तुत किया जाएगा एवं ग्रामवासियों की मांग के अनुरूप प्रकरण में कठोर कार्यवाही (एफ.आई.आरध्धारा 40 ) प्रस्तावित की जावेगी।