रायपुर। मंगलवार को रायपुर में पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का 27वां दीक्षांत समारोह हुआ। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इस दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उन्होंने विश्वविद्यालय की अनुदान राशि बढ़ाने का ऐलान किया। साथ ही कॉमर्स और फोरेंसिक साइंस कोर्स शुरू करने के लिए मान्यता दी है। इस समारोह में 75 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल, 91 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। इस दौरान गजलकार माधव कौशिक को मानद डी. लिट उपाधि से अलंकृत किया गया।
बढ़ाई गई यूनिवर्सिटी की अनुदान राशि
बृजमोहन अग्रवाल ने विश्वविद्यालय को मिलने वाली अनुदान राशि को को 45 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 54 करोड़ रुपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि नवाचार, समावेशी शिक्षा, तकनीकी योग्यता और कौशल विकास किसी भी शिक्षा प्रणाली के महत्वपूर्ण अंग हैं।
राम मंदिर की थीम पर स्मृति चिन्ह
आज के कार्यक्रम में शामिल होने आए मेहमानों को राम मंदिर की आकृति का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जिसमें श्री राम जन्म भूमि लिखा हुआ था। दीक्षांत समारोह राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन की अध्यक्षता में हुआ। इसमें अति विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) बुद्ध रश्मि मणि मौजूद रहे।
एमएससी फिजिक्स में किया टॉप
एमएससी फिजिक्स की टॉपर योजश्वी को दीक्षांत में सर्वाधिक 9 गोल्ड मिले। योजश्वी ने कहा कि, ग्रेजुएशन के बाद आईआईटी जैम की तैयारी की। आईआईटी त्रिची में सलेक्शन भी हो गया, लेकिन एडमिशन नहीं ले पाई। फिर रविवि से ही एमएससी फिजिक्स में एडमिशन लिया। मेरा शुरू से ही मैथ्स में इंटरेस्ट था, क्योंकि पापा मैथ्स के टीचर हैं लेकिन वही चाहते थे कि मैं फिजिक्स की पढ़ाई करूं। पापा टीकाराम देवांगन टीचर, मां मंजू देवांगन हैं।
बीएससी मैथ्स में किया टॉप
बागबाहरा कॉलेज से बीएससी मैथमेटिक्स की पढ़ाई करने वाली मधु साहू को 7 गोल्ड मेडल मिले। मधु ने बताया कि एग्जाम की तैयारी के लिए रोजाना 13 घंटे पढ़ती थी। सब्जेक्ट समझ में नहीं आते थे तो ऑनलाइन वीडियो देखकर पढ़ाई करती थी। पढ़ाई के लिए कभी टेंशन नहीं लिया, हमेशा फ्री होकर पढ़ाई की। पूरा कॉन्सेप्ट क्लियर करती थी। अभी रायपुर से मैथ्स में एमएससी कर रही हूं। पापा डॉ. लेखराज साहू और मां हीरा साहू हैं।
इकोनॉमिक्स में इंट्रेस्ट, बीएससी के बाद किया एमए
बीएएसी की पढ़ाई पूरी करने के बाद पूनम अग्रवाल ने इकोनॉमिक में एमए की पढ़ाई पूरी की और टॉपर बनी। पूनम को इसके लिए आज 5 गोल्ड मेडल मिला। पूनम ने बताया कि शुरू से ही अपने क्लास में टॉपर रही हूं। 10वीं, 12वीं और कॉलेज में भी टॉप की हूं। शुरू से ही मेरा फंडा रहा है कि विषय का पूरा कॉन्सेप्ट क्लियर करूं और पढ़ाई करने के बाद सभी सब्जेक्ट को रिवाइज करूं। इसके कारण क्लास में अच्छे नंबर आए। पापा विनोद अग्रवाल और मां निशा अग्रवाल हैं।