पखांजुर से हरण बिस्वास की रिपोर्ट/ पखांजूर। अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों को पखांजूर पुलिस ने पकड़ा महज 2 घंटे की कार्रवाई में 4 ट्रैक्टरों को रेत समेत पकड़ा गया। सभी ट्रैक्टर परतापपुर के पास कोटरी नदी से रेत भरकर पखांजूर व अन्य सरलाई कर रहे थे।सभी ट्रैक्टरों के मालिक के खिलाफ अवैध रूप से रेत परिवहन का मामला दर्ज किया गया है। पखांजुर पुलिस को लगातार अबैध तरीके से चल रही रेत परिवहन की सूचना मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को एक्शन मोड में आई और दोपहर में अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। एक-एक कर पखांजुर नगर में रेत ला रहे चार ट्रैक्टरों को दो घंटे में पकड़ा। सभी को जब्त कर पखांजूर थाना लाया गया,जिसके बाद पखांजुर पुलिस ने आगे की कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी पखांजुर को सौंप दिए। सभी ट्रैक्टर परतापुर के कोटरी नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर सप्लाई कर रहे थे। पूछताछ में ट्रैक्टर चालकों द्वारा रेत परिवहन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। जिसके बाद पुलिस ने चारों ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रेत परिवहन का मामला दर्ज कर लिया। पखांजूर थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट ने बताया पखांजूर अवैध रूप से रेत परिवहन करते चार ट्रेक्टरों को पुलिस ने पकड़ा है। यह मामला एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा। बताया जाता है कि क्षेत्र में कोई वैध रेत खदान नहीं है और सालों से ट्रैक्टरों द्वारा परतापुर के पास से कोटरी नदी से रेत का अवैध खनन किया जाता है। रोजाना बड़ी संख्या में रेत का अवैध उत्खनन करने ट्रैक्टर पहुंचते हैं लेकिन इन पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती है।
पखांजुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, रेत तस्करी करते चार ट्रैक्टर जप्त

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
