रायगढ़। रेल सुरक्षा बल की विशेष टीम ने 10 साल पुराने रेलवे एक्ट के एक मामले में फरार आरोपी को पकडऩे में अहम भूमिका निभाई है। रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि माननीय विशेष रेलवे न्यायालय बिलासपुर द्वारा जारी स्थाई स्थाई वारंट प्रकरण क्रमांक 40717 एवं रेल सुरक्षा रायगढ़ अपराध क्रमांक 4/17 धारा 3 ए आरपी अप एक्ट के मामले में सात साल से फरार बेमेतरा जिला के थाना चुन्नू ग्राम पांच सारी निवासी अनिल भारती पिता सदा राम भारती उम्र 21 वर्ष को मुक्त सूचना पर रेल सुरक्षा बल1 की विशेष टीम ने दहेज देकर के वारंट में दर्शित पते पर कल 18 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना की मां माताजी को देखकर आरपीएफ की विशेष टीम रायगढ़ रायगढ़ पोस्ट ले आई। स्थाई वारंटी अनिल भारती को वारंट सहित 19 फरवरी सोमवार को माननीय न्यायालय विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट बिलासपुर छत्तीसगढ़ के समक्ष पेश किया गया।