रायगढ़। रविवार को शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज ऑडिटोरियम में महिला समन्वय समिति रायगढ़ द्वारा जिला सम्मेलन ‘आर्या नारी शक्ति संगम सम्मेलन’ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्तियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा रायगढ़ शहर से ही नहीं अपितु आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से और सारंगढ़ से भी मातृ शक्तियों सम्मेलन में शामिल होने के लिए आई थी। सम्मेलन को भव्य और सार्थक बनाने के लिए महिला समन्वय समिति की सभी बहनों ने कई दिनों से मेहनत की और कार्यक्रम को सफल, सुघर, सुसज्जित और सार्थक बनाया।
सम्मेलन में हमारे संविधान की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जो विशेष आकर्षण का केंद्र रही सभी मातृ शक्तियों ने संविधान को पढ़ा और समझा और जानकर उन्हें बेहद खुशी हुई सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की शुरुआत इस प्रदर्शनी का शुभारंभ रायगढ़ राजघराने की राजकुमारी श्रीमती विजयश्री जी ने फीता काटकर किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और सभी मातृ शक्तियों ने भी संविधान की प्रदर्शनी को देखा पढ़ा और खूब सराहना की।तत्पश्चात सभी अतिथि गण एवं मुख्य अतिथियों को बारी बारी से मंचासिन किया गया सर्वप्रथम विभाग संयोजिका श्रीमती अनुषा कातोरे, मुख्या अतिथि डॉक्टर पूजा अग्रवाल, प्रांत संयोजिका प्यारी रश्मि द्विवेदी जी को मंचासिन किया गया। अंजना महंत जी ने सभी अतिथियों का जीवन परिचय पढ़ा एवं श्रीमती सुषमा डानसेना द्वारा अतिथियों का स्वागत श्रीफल, सुहाग के समान से और बैच लगा कर किया गया फिर सभी अतिथियों ने छत्तीसगढ़ी महतारी और भारत माता की फोटो चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रिया पटेल द्वारा एकल गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉक्टर पूजा अग्रवाल द्वारा आशीर्वचन हुआ फिर प्रांत से आयी मुख्य वक्ता का उद्बोधन आदरणीय रश्मि दीदी जी द्वारा दिया गया जिसमें बहुत ही सारी मातृ शक्तियों को अच्छी बातें बताइ उनके स्वास्थ्य के प्रति अपने देश के प्रति अपने समाज के प्रति हमारा क्या कर्तव्य है यह भी उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से समझाया इसमें सभी मातृ शक्तियों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया। सभी उपस्थित मात्र शक्तियों समिति एवं अतिथियों के लिए चाय व बिस्कुट की व्यवस्था की गई थी।