पुसौर। धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से संस्कार और धर्म के प्रचार प्रसार के साथ विश्व शांति का आह्वान प्रायोजित होता है। छीछोरउमरिया जो की पुसौर के प्राचीनतम गांव है,जहां साल भर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होना निहित है वर्तमान में यहां के आस-पास के लगभग 50 गांव के जन-जन एकत्रित हो कर पिछले 12 वर्षों से आंचलिक विश्व शांति ब्रह्म यज्ञ महिमा बाल लीला का आयोजन आंचलिक स्तर छीछोर उमरिया में सफल आयोजन किया जाता रहा है।जो इस वर्ष भी 18 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित है जिसमे नव निर्मित वृहद मंदिर के कुंभ भराई का भी सफल आयोजन हुआ।
इस प्रयोजन में बाबा वीरेंद्र कुमार,चक्रधर बाबा,भगवान बाबा और इस संस्था के अनेक धर्मालंबी के साथ आयोजन समिति के विराट भोय,अरुण गुप्ता आशीष गुप्ता,शिशुपाल गुप्ता,संजय,हरिशंकर गुप्ता आदि जनों ने आयोजन को सफल बनाने के लिय अथक प्रयास किया है ज्ञात हो की इस धार्मिक कार्यक्रम में लगभग 50हजार धर्म प्रेमी जन दर्शन करने के साथ भंडारा से प्रसाद ग्रहण करते है। प्रथम दिन के इस भव्य और वृहद कार्यक्रम में अनिल चीकू,पूर्णानंद नायक,रूपचंद,भीम,तुलाराम भोय,सफेद गुप्ता,मिनीकेतन प्रधान,शिशुपाल भोय,राजू बसंत,विनय शुक्ला आदि उपस्थित होकर संतो और बाबाओं से आशीर्वाद लिया और भंडारा का प्रसाद भी ग्रहण किया।