पखांजुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र घोरागांव के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 47 बटलियन क्चस्स्न के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को उनकी जरूरत के हिसाब से सामान का वितरण किया गया, जिसमें बर्तन, मच्छरदानी, छाता, कीटनाशक दवा छिडक़नें वाली स्प्रे मशीन, पानी की टंकी, शरीर से विकलांग लोगों के लिए तीन पहियों वाली साइकिल एवं छात्रों व गांव के युवाओं को खेलकूद के सामान के साथ-साथ स्टेशनरी सामान के एवं बीमार और जरूरतमंदों को दवाईयों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों, अध्यापकगणों व छात्रों ने जोश के साथ हिस्सा लिया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से 47 बटालियन बीएसएफ के द्वारा लगातार बडग़ाँव, प्रतापपुर, पखांजूर (कांकेर), कटगांव, मुरवांडी,के दूर दराज नक्सल प्रभावित इलाकों में सिविक एक्सन प्रोग्राम चलाए जाते रहे है एवं आगे भी लगातार चलाए जाते रहेंगे जिससे जरूरतमंद ग्रामीणों तक योजना का लाभ पहुंचाया जा सके। ग्रामीणों के द्वारा इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गयी और उन्होने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा पारम्पारिक आदिवासी नृत्य का आयोजन कर बीएसएफ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।