रायगढ़। रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण को जल्दी पुरा करने के लिए काम तेजी से चल रहा है, साथ ही कार पार्किंग का भी दायरा बढ़ाया जा रहा है, जिसके लिए लगातार तोडफ़ोड भी किया जा रहा है। ताकि जल्दी निर्माण पूरा होने से स्टेशन आने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिल सके।
उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य विगत तीन-चार माह से चल रहा है, लेकिन बीच में किसी कारणवश काम बंद हो गया था, लेकिन अब फिर से काम में तेजी आई है। ऐसे में कहीं नाली निर्माण तो कहीं खुदाई काम जोरो पर है, साथ ही कार पार्किंग का भी विस्तार चल रहा है, लेकिन इसमें पुलिस सहायता केंद्र व कुली भवन आड़े आ रहा था, जिसके चलते काम गति लगभग धीमी हो गई थी। ऐसे में रेलवे से स्वीकृति मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस सहायता केंद्र व कुली भवन को ढहाया गया है। साथ ही अभी बीच में एक मजार आ रहा है। जिसे हटाने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं बताया जा रहा है कि मजार को भी बहुत जल्द यहां से हटाया जाएगा, जिसके बाद कार पार्किंग के लिए एक बड़ा जगह मिल जाएगा, जिससे स्टेशन आने वाले यात्रियों को एक अच्छा पार्किंग मिलेगी, जिससे व्यवस्थित ढंग से गाडिय़ों के पार्क होने से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। वहीं पार्किंग के साथ नाली निर्माण का भी काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल के अंत तक लगभग काम पूरा हो सकता है। जिसके बाद से सभी गाडिय़ां व्यवस्थित तरीके से खड़ी होने लगेंगी।
सौंदर्यीकरण का काम भी हुआ तेज
गौरतलब हो कि स्टेशन के सामने भी सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए विगत कई माह से खुदाई व दिवार उठाया जा रहा था, जो लगभग पूरा होने की कगार पर पहुंच गया है। इसके साथ ही अब मशीन से खुदाई चल रहा है, जिसमें लोहे का एंगल के सहारे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वहीं जानाकारों की मानें तो अब लोहे का ही काम है, जिससे यह कार्य काफी तेजी से होगा। इसके तैयार होने के बाद स्टेशन का मेन गेट का पूरा लूक ही बदल जाएगा।