पखांजुर। प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय में इस वर्ष भी धूमधाम से उत्सव मनाया गया,सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वन्दना एवं आरती कर शुभारंभ किया गया,तत्पश्चात मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया गया, इस दौरान पिछले वर्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय हरनगढ़ में सत्र 2023 में 10वी एवं 12वी बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रथम एवं द्वितीय अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों जिसमे 10वी के कुमारी तिथि ब्रह्मचारी 96 प्रतिशत, आदित्य कुमार साहू 94त्न,सुमित सरकार 94 प्रतिशत। एवं 12वी के प्रतीक दास पिता तापस दास 92.6प्रतिशत, प्रकाश कुमार साहू 91.4त्न श्रवण कुण्डू 90.6त्नदिशा सिंह 89.8त्न इन सभी विद्यार्थियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी के शुभ हाथों से प्रमाणपत्र के साथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है,सम्मानित कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न प्रकार की संस्कृतिक कार्यक्रम किया जैसे अनुशासन में अग्नि रहित खाना बनाना,बेकर की चीज़ों से उत्तम चीजे बनना, चित्र कला प्रतियोगिता साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति के बाद सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया है, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हंरंगढ़ पंचायत के सरपंच परसु राम नरेटी, बीओ केजुराम सिन्हा, अधिवक्ता राजेश नायर, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष बिपुल पात्र,गणेश दास, हंरंगढ़ स्कूल के प्राचार्य श्यामल दे,प्रधान पाठिका दीपशिखा साहू,सुष्मिता नाथ,सुदर्शन हालदार, तनुज चंद, मनोज मंडल, गीता देवांगन, सुनील कोमरे, सुप्रिया रामटेके, हेमारानी सहारे, तानिया भट्टाचार्य, विप्लव दे,मुकेश कोर्राम, मयंक तुलेशर, रावटे, आरती विश्वकर्मा,आदि शिक्षक शिक्षिका तथा समस्त पालकगण मौजूद थे।