पुसौर। विष्णुचरण गुप्ता शासकीय महाविद्यालय पुसौर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री अंकित चौहान डिप्टी कलेक्टर कोंडागांव एवं के.आर.चौहान डीएसपी रायगढ़ उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.पतरस किंडो द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सरोज कुमार द्वारा पुन: पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया गया इसके पश्चात उपस्थित दोनों अतिथियों ने क्रमबद्ध रूप से अपना अनुभव विद्यार्थियों के समक्ष रखा जिसमें उनके द्वारा पीएससी यूपीएससी एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पुलिस भर्ती,आरक्षक भर्ती प्रतियोगिताओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन दिया गया डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान द्वारा पीएससी के मुख्य परीक्षा के सातों प्रश्न पत्र पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से तैयारी हेतु कार्य योजना साझा की, डीएसपी श्री के.आर.चौहान द्वारा जीवन के कठिन परिस्थितियों से लड़ते हुए इस मुकाम तक पहुंचने की अपनी यात्रा का वर्णन किया।विद्यार्थियो द्वारा भी उपस्थित वक्ताओं से प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया गया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के तीनो संकाय के विद्यार्थी सम्मिलित थे साथ ही इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र सहित सृष्टि द सक्सेस के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको की उपस्थिति रही। डॉ. सरोज कुमार सहायक प्राध्यापक द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विजय कुमार कांटे सहायक प्राध्यापक जंतुविज्ञान के नेतृत्व में किया गया एवं मंच का सफल संचालन श्री हरिहर प्रसाद चौहान सहायक प्राध्यापक इतिहास द्वारा किया गया।
पुसौर कॉलेज में कैरियर मार्गदर्शन पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

By
lochan Gupta
