रायगढ़। आस्था ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसक ेलिए रेलवे विभाग द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिससे गुुरुवार को रायगढ़ से दो ट्रेन गुजरी थी, जिससे एक ट्रेन में सफर कर रही एक महिला की तबीयत बिगडऩे पर उपचार कर रवाना किया गया। साथ ही बड़ी संख्या में आरीपीएफ व जीआरपी बल के तैनाती थी, ताकि उक्त ट्रेनों में अन्य कोई यात्री न चढ़ सके।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों लगभग हर दिन एक-दो ट्रेन अयोध्या के लिए रायगढ़ से गुजर रही है, जिसके लिए रेलवे ट्रेनों के आगमन से पहले ही बड़ी संख्या में बलों की तैनाती की जा रही है, ताकि सफर करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। ऐसे में बुधवार को विशाखापटïïनम से अयोध्या के लिए एक ट्रेन रवाना हुई थी जो गुरुवार को दोपहर करीब 12.30 बजे रायगढ़ पहुंची थी। इस दौरान एक महिला यात्री की अचानक तबीयत बिगडऩे की सूचना मिलते ही रेलवे डाक्टर तत्काल स्टेशन पहुंचे और उक्त महिला यात्री का उपचार किया, जिससे कुछ देर बाद जब स्थिति सामान्य हुई तो उसे ट्रेन में बैठा कर रवाना किया गया। इस दौरान स्टेशन में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा अपने दल-बल के साथ मौजूद रहे, ताकि सफर करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। वहीं शाम करीब 6 बजे अयोध्या से चलकर तेलंगाना के काकीनारा जाने वाली आस्था ट्रेन स्टेशन पहुंची, जहां सफर करने वाले यात्रियों की पुरी सुरक्षा मुहैया कराई गई।
आस्था ट्रेन में महिला की बिगड़ी तबीयत, उपचार के बाद किया गया रवाना
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2024/02/aashtha.jpg)