रायगढ़. एक छात्रा ने अज्ञात कारण से दो दिन पहले कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम खिचरी निवासी सुमन चौहान पिता नान्हूराम चौहान (22 वर्ष) बीए थर्ड इयर की छात्रा थी। जिससे अब पढ़ाई पूरी होने के बाद परिजनों द्वारा उसके के लिए रिश्ता भी देख रहे थे। ऐसे में 12 फरवरी को शाम को उसका पिता कहीं से रिश्ता देखकर घर लौटा और रात में खाना खाने के बाद आपस में बात कर रहे थे, कि लडक़ी बड़ी हो गई है, जिससे अब इसकी शादी करना चाहिए, ऐसे में जब घर के सभी लोग खाना खाकर अपने कमरे में चले गए, तो सुमन ने कीटनाशक का सेवन कर ली, जिससे कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगडऩे लगी, जिससे पूछने पर बताई कि जहर सेवन की है। जिससे उपचार के लिए बरमकेला अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिए, जिससे रात करीब 12 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।, जहां उपचार के दौरान 14 फरवरी को शाम करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है। ऐसे में अब मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
बीए की छात्रा ने जहर सेवन कर दी जान
