बरमकेला। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत चन्द्रपुर -बरमकेला मुख्य मार्ग पर महानदी की तट में स्थित ग्राम विश्वासपुर में श्री श्री राधामाधव मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का बुधवार को कलशयात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। महोत्सव 14 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक चलेगा। इसमें प्रथम दिन पांच हजार से अधिक महिलाएं व बालिकाएं सिर पर कलश रखकर कलशयात्रा में शामिल हुई। मंदिर के प्रांगण में पांच दिनों तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मद्देनजर 15 फरवरी को मण्डप पूजा,16 फरवरी को धान्य अभिषेक,17 फरवरी को हवन,18 फरवरी को जप पूजा, ध्वजारोहण,कलश एवं मूर्ति स्थापना, पूर्णाहुति कराया जाएगा। कलश यात्रा सायंकाल में करीबन 06:00 बजे निकाली गई। इसमें हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु माताएं बहनें अपने सर पर कलश रख कर मंदिर प्रांगण से निकलकर चित्रोत्पला गंगा महानदी के बीचोंबीच स्थित मां नाथलदाई की दरबार में पहुंची।
कलश यात्रा में पटाखे,गाजे-बाजे एवं भक्ति गीतों के साथ भज-श्री कृष्ण चैतन्य प्रभु नित्यानंद,जप -हरे कृष्ण हरे राम श्री राधे गोविन्द का नाम जाप करते हुए श्रद्धालु साथ-साथ चल रहे थे। कलश यात्रा पुन: मंदिर पर आकर विश्रामित हुई। मंदिर पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद यात्रा में चल रहे श्रद्धालु भक्तजनों को मानिकपुर निवासी किशन पटेल के सौजन्य से अन्न प्रसाद ग्रहण कराया गया।
इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के कलशयात्रा में मंदिर के संस्थापक श्री नरसिंह दाश जी महाराज तथा श्री श्री राधामाधव आश्रम निर्माण समिति के संरक्षक मोहन पटेल, अध्यक्ष रघुनाथ पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष देव कुमार साहू,उपाध्यक्ष जयप्रकाश पटेल, भुवन विजय मालाकार, कपिल माली,सचिव धर्मपाल पटेल, सह सचिव अग्नू पटेल, विक्रम सिंह राजपूत,कोषाध्यक्ष देवम प्रकाश पटेल,सह कोषाध्यक्ष तुलाराम मालाकार, संतोष पटेल, मीडिया प्रभारी चूड़ामणि पटेल, कार्तिकराम पटेल, उग्रसेन साहू सदस्य गण पुरूषोत्तम निषाद, सुभाष पटेल, ईश्वरी मालाकार, युवराज चौधरी, वेदमती पटेल, तेजराम मालाकार, सुकचंद पटेल, जयरतन पटेल, महेशराम पटेल, नरसिंह पटेल, नंदलाल पटेल, वृन्दावन मालाकार, गुलाब पटेल, राधामोहन पाणिग्राही,प्रेमकिशोर पटेल के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों ने भाग लिया।