रायगढ़। शहरी क्षेत्र के एक ट्रैक्टर चालक की दो दिन बाद कुंआ में लाश मिलने पर उसके परिजन ट्राली में शव लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में एक बार फिर से मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। वहीं परिजनों का कहना था कि शव को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए पुलिस की ओर से साधन की व्यवस्था नहीं दिए जाने के कारण मजबूरीवश ट्राली में लोड कर अस्पताल लाना पड़ा। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम उर्दना स्थित वार्ड क्रमांक 46 निवासी अजीत उरांव पिता मांडरो राम उरांव (38 वर्ष) ट्रैक्टर चला कर परिवार का भरण-पोषण करता था, लेकिन विगत दो साल पहले किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हुई तो वह उसे छोडकर मायके चली गई, तब से अजीत परेशान रहता था। ऐसे में विगत 12 फरवरी को अचानक घर से गायब हो गया, जिससे शाम तक वापस नहीं आया तो उसके परिजन उसकी खोजबीन शुरू किए, लेकिन कहीं पता नहीं चला, जिससे लगातार तालश जारी था।
ऐसे में बुधवार को सुबह करीब 6.30 बजे उसी गांव के रामसिंह उरांव ने उसके परिजनों को बताया कि अजीत का शव उसके बाड़ी में स्थित कुंआ में उफलाया हुआ है। जिससे परिजन मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दिया, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कुंआ से बाहर निकलवा कर पंचनामा दर्ज कर शव को अस्पताल भेजने कहा गया। ऐसे में वाहन की मांग की गई तो पुलिस का कहना था कि एंबुलेंस खाली नहीं है, जिससे किसी तरह शव को अस्पताल तक पहुंचाओ, जिससे परिजनों ने गांव के ही एक ट्रैक्टर को किराए में लेकर ट्राली में शव रखकर अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं किन कारणों से उसका मौत हुआ है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मर्ग जांच उपरांत मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
इस संबंध में परिजनों का कहना था कि अजीत उरांव की लाश कुंआ में मिलने के बाद उसे अस्पताल तक पहुंचाने के लिए पुलिस से वाहन की मांग की गई, लेकिन उनका कहना था कि कोई भी वाहन खाली नहीं है, ऐसे में खुद के वाहन से ही शव को अस्पताल तक भेजना होगा। जिससे उनके द्वारा गांव में ट्रैक्टर-ट्राली ही एक साधन था, जिससे उसमें रखकर अस्पताल लाया गया है।
ट्राली में शव लेकर पोस्टमार्टम कराने परिजन पहुंचे अस्पताल
लापता होने के दो दिन बाद कुंआ में मिली थी लाश
