रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान स्तर पर कार्रवाई जारी है।
कल रात और आज शाम तक जिले के थाना तमनार, घरघोड़ा, पूंजीपथरा, चक्रधरनगर, और जूटमिल थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय करने वालों की सूचना लेकर पुलिस टीमों ने छापेमार कार्यवाही किया गया जिसमें थाना तमनार क्षेत्र से 25 लीटर महुआ शराब, घरघोड़ा क्षेत्र में 16 लीटर महुआ शराब, चक्रधरनगर क्षेत्र से 17 लीटर, पूंजीपथरा क्षेत्र 10 लीटर महुआ शराब तथा जूटमिल क्षेत्र में 40 पाव अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। आरोपियों से शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर और टीवीएस स्टार की जप्ती की गई।
साइबर सेल और पूंजीपथरा पुलिस की टीम द्वारा ग्राम तराईमाल में आरोपी से अवैध शराब जप्त कर शराब बनाने के पात्र तथा महुआ लहान को मौके पर नष्ट किया गया है। इस प्रकार कुल 07 प्रकरणों में 08 आरोपियों से 68 लीटर महुआ शराब और 40 पाव अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है। आरोपियों पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।
75 लीटर अवैध शराब के साथ 08 आरोपी गिरफ्तार
जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी, रायगढ़ के थाना तमनार, घरघोड़ा, पूंजीपथरा, जूटमिल व चक्रधरनगर क्षेत्र में पुलिस की अवैध शराब पर छापेमारी
