रायगढ़। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी वार्ड विजेता कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में किया गया जिसके शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास केडिया शामिल हुए।
शुभारंभ कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास केडिया ने कह कि शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के नाम से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होना हमारे लिए गर्व की बात है,विदित हो कि यह प्रतियोगिता कई वर्षों से चलती आ रही इस प्रतियोगिता ने शहर को बहुत से प्रतिभावान खिलाड़ी दिये है जो आज हमारे शहर का नाम रोशन कर रहे हैं, उन्होंने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता में में शहर के लगभग सभी वार्डो से मिलकर 32 टीमों ने भाग लिया है जिससे यह प्रतियोगिता तीन दिवस तक निरंतर चलेगी साथ ही उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक नीरज तिवारी व उनके सहयोगियों का भी उत्साहवर्धन किया।
साथ ही उन्होंने टास कर आज के पहले मैच समिति इलेवन और दिव्यांग ईलेवन के बीच मैच कि शुरुआत किया, जिसमें समिति ईलेवन कि टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
साथ विशिष्ट अतिथि चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों को प्रतियोगिता के शुभारंभ कि बधाई दिया। आज प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में शिव अग्रवाल, शशिभूषण चौधन ,अंकित मिश्रा साथ ही समिति से जुड़े सदस्य और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।