रायगढ़। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढऩे से नहीं रोक सकती हैं। जरूरत है प्रतिभाओं को मौका देने की। ऐसा ही एक प्रतिभावान खिलाड़ी ने रायगढ़ नगरी का नाम रोशन करते हुए थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 1 बार फिर गोल्ड मेडल हासिल किया है। रायगढ़ शहर का नाम बुलंदियों में ले जाते हुए थाई बॉक्सिंग नेशनल गेम्स में राजीव नगर निवासी शिवम मिश्रा ने नागपुर के रामटेक में गोल्ड मेडल का खिताब अपने नाम किया है।
मध्यम वर्गीय परिवार में रहने वाले शिवम मिश्रा की कड़ी मेहनत अब रंग लाने लगी है। प्रतिदिन 6 घंटे की प्रैक्टिस और मन में घर और देश के प्रति कुछ कर गुजरने का जज्बा अब शिवम मिश्रा को इस मुकाम पर पहुंचा दिया है। फिर 1 बार गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले शिवम मिश्रा को शहर वासियों के द्वारा बधाई दी जा रही है। शिवम मिश्रा ने अपने परिवार व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं प्राजंल तामस्कर तथा उनके साथी को जीत का श्रेय दिया है।
थाई बॉक्सिंग स्पर्धा में शिवम मिश्रा ने हासिल किया गोल्ड मेडल
