रायपुर। प्रदेश में एसआई भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट्स ने जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला। अभ्यर्थियों की मांग है कि वर्तमान मे चल रहे विधानसभा सत्र में रिजल्ट पर हो और सरकार इस संबंध में अपना पक्ष स्पष्ट करे। सुभाष स्टेडियम से हाथों में कैंडल और बैनर लेकर अभ्यर्थियों ने अंबेडकर चौक तक मार्च निकाला। इस दौरान अभ्यर्थियों ने तिरंगा और पोस्टर हाथ में पकड़ रखा था। इन पोस्टर पर लिखा था, मानसिक प्रताडऩा की हद, अंतिम रिजल्ट कब तक!
चुनाव से पहले भी नेता-मंत्रियों से मिले थे अभ्यर्थियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले रिजल्ट जारी करने को लेकर उन्होंने नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात की थी। उन्होंने आश्वासन तो दिया, लेकिन हुआ कुछ नहीं। अब नई सरकार आने के बाद भी परिणाम नहीं आने पर वे भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
6 साल पहले निकली थी भर्ती
छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती साल 2018 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने 655 पदों पर निकाली थीं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद उन्होंने पदों मे वृद्धि कर 975 कर दी। फिर आरक्षण मुद्दे और कोविड -19 के कारण भर्ती मे देरी होते-होते 3 साल बीत गए। इसके बाद कैंडिडेट्स के आंदोलन करने पर फिर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई। साल 2021 मे अभ्यर्थियों से फॉर्म लिया गया और 8 सितम्बर 2023 तक भर्ती प्रक्रिया के 5 चरण ( शारीरिक मापजोख, प्री-मेंस एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, साक्षात्कार) पूरे हो चुके हैं। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की अंतिम रिजल्ट आना ही बचा है। अभार्थियों द्वारा पिछले 6 महीनों से लगातार सरकार समक्ष रिजल्ट की मांग किया जा रहा है, लेकिन अब तक 6 साल होने के बाद भी इस भर्ती की प्रकिया पूरी नही हो पाई है।
एसआई भर्ती कैंडिडेट्स का कैंडल मार्च रायपुर में
मानसिक प्रताडऩा की हद, अंतिम रिजल्ट कब तक के लगाए नारे
